निःशुल्क हीलिंग फिजियोथैरपी शिविर का मंगलवार को गंज रोड़ स्थित गुलाब देवी धर्मशाला किशनगढ़ बास में पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव के द्वारा गणेश पूजन कर विधिवत फीता कटाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
Trending Photos
Kishangarh Bas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पखवाड़ा के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी विधानसभा किशनगढ़ बास और संजीव सेवा संस्थान के तत्वाधान में निःशुल्क हीलिंग फिजियोथैरपी शिविर का मंगलवार को गंज रोड़ स्थित गुलाब देवी धर्मशाला किशनगढ बास में पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव के द्वारा गणेश पूजन कर विधिवत फीता कटाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पखवाड़ा के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी विधानसभा किशनगढ़ बास और संजीव सेवा संस्थान के तत्वाधान में निःशुल्क हीलिंग फिजियोथैरपी शिविर का मंगलवार को गंज रोड़ स्थित गुलाब देवी धर्मशाला किशनगढ़ बास में पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव के द्वारा गणेश पूजन कर विधिवत फीता कटाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
यह भी पढ़ें- Kishangarh Bas: किशनगढ़ बास में दिन-दहाड़े चोरों ने लोहे की गार्डर को चुराया, CCTV में कैद हुई घटना
राष्ट्रवादी संत भास्कर भारद्वाज नें बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में संजीव सेवा संस्थान द्वारा एक माह के लिए निःशुल्क फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारम्भ किया गया, इससे पूर्व कोटकासिम में एक महीना निःशुल्क फिजियो थेरेपी देनें के बाद पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव और राष्ट्रवादी संत भास्कर भारद्वाज की अनुशंसा पर गुलाब देवी धर्मशाला किशनगढ़ बास में एक महीने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर पखवाड़े के तहत संजीव सेवा संस्थान जयपुर द्वारा फ्री हीलिंग और फिजियो थेरेपी सेंटर का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव रहें. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान के संस्थापक राष्ट्रवादी संत भास्कर भारद्वाज नें की. अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित पूजन के साथ फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने कहा संजीव सेवा संस्थान के सचिव मुनेश कुमार और अध्यक्ष डॉक्टर दीपक के नेतृत्व में डॉक्टर की टीम एक महीना यहां फ्री फिजियोथेरेपी देने के लिए आए हैं. यह बहुत बड़ा सेवा कार्य है, जो केवल महान लोग ही कर सकते हैं. वहीं उन्होंने गुरुदेव भास्कर भारद्वाज के सनातन धर्म के प्रवचन और सेवा कार्यों की सराहना की.
साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं. गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने संजीव सेवा संस्थान और उनकी टीम के लिए कहा यह लोग जो सेवा कार्य कर रहे हैं, वो भारत माता की और समाज की सच्ची सेवा है और उन्होंने कहा हम राम को तो मानते हैं, लेकिन राम के दिखाए हुए रास्ते पर नहीं चलते जीवन में गुणों को धारण नहीं करते, इसलिए भ्रष्टाचार खत्म नहीं होता और हमें प्रभु की दया नहीं मिलती, इस दौरान संजीव सेवा संस्थान भाजपा मंडल की ओर से अतिथियों का माल्यार्पण कर और स्मृति चिंह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया.
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम के संस्थापक राष्ट्रवादी संत भास्कर भारद्वाज, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह संपर्क प्रमुख योगेश गोयल, कोटकासिम से राजस्थान ब्राह्मण महासभा ब्लॉक अध्यक्ष कपूरचंद वशिष्ठ, किशनगढ़ चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश सिंघल, अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश कांत वशिष्ठ, महामंत्री मनोज, जयसिंह सरदार, पार्षद तेजसिंह सैनी, बने सिंह नरूका, शिवहरि गुर्जर, विक्की कुमार, मुकेश सोनी, प्रदीप कुमार, महामंत्री मनोज कुमार, मंच संचालक कालू राजा, ग्यासीराम सैनी, संजय प्रजापत, सुबेसिंह, मयंक, अजीत सिंह, डॉ. विनीता कामले, विनोद कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें.
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Chanakya Niti: आपके 100 गुणों पर ठप लगा देगा ये 1 अवगुण, सफल होने के लिए भटकते रह जाएंगे दर-दर
कोई अपना ही तो नहीं दे रहा आपको धोखा, इन 10 संकेतों से जानें कौन है वो..
Men's Period: पुरुष भी गुजरते हैं हर महीने पीरियड्स के दर्द से, जानकार हो जाएंगे हैरान, आखिर कैसे ?