Kishangarh Bas News: कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला हुई आयोजित, बड़ी संख्या में कृषकों ने लिया भाग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1237671

Kishangarh Bas News: कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला हुई आयोजित, बड़ी संख्या में कृषकों ने लिया भाग

सहायक निदेशक कृषि (वि0) कृषि विभाग किशनगढ़ बास द्वारा उपखंड स्तरीय कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति किशनगढ़ बास प्रधान बद्रीप्रसाद सुमन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. 

कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला

Kishangarh Bas: सहायक निदेशक कृषि (वि0) कृषि विभाग किशनगढ़ बास द्वारा उपखंड स्तरीय कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति किशनगढ़ बास प्रधान बद्रीप्रसाद सुमन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. 

कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला में उपस्थित हुए कृषकों को राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई, बीज उत्पादन और वितरण, जैविक खेती, मिलेट्स प्रोत्साहन, संरक्षित खेती, उद्यानिकी विकास, फसल सुरक्षा, भूमि उर्वरता, कृषि श्रमिक सम्बल, कृर्षि तकनिकी, खाद्य प्रसंसकरण मिशन के बारे में विस्तार से बताया गया. 

सहायक कृर्षि अधिकारी दिनेश तक्षक ने योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला में सहायक निदेशक कृषि (वि0) किशनगढ़ बास गोपाल मीणा द्वारा कृषि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और कृषि उपज मंडी सचिव नवनीत सिंह ने कृषि उपज मंडी द्वारा संचालित कृषक हितकारी योजनाओं की जानकारी दी. 

साथ ही पशुपालन विशेषज्ञ डॅा मुकेश कुमार ने पशुपालन से सम्बधित जानकारी, उद्यानिकी प्रतिनिधी अमित कुमार ने उद्यानिकी योजनाओं की जानकारी दी. प्रधान पंचायत समिति प्रधान बद्री प्रसाद सुमन ने राज्य सरकार द्वारा पारित कृषि बजट और कृषक हितकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया है. उपखंड स्तरीय कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला में सैकड़ों कृषकों, जनप्रतिनिधियों सहित कृषि विभाग के कर्मचारियों नें भाग लिया है.

Reporter: Jugal Gandhi

ये भी पढ़ें- 

उदयपुर मर्डर मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान

उदयपुर मर्डर: आरोपी ने हत्या के बाद जारी किया वीडियो

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news