कुशलगढ़: लबाना समाज का धार्मिक आयोजन, 43 डिग्री तापमान पर सिर पर कलश लेकर निकली महिलाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1154440

कुशलगढ़: लबाना समाज का धार्मिक आयोजन, 43 डिग्री तापमान पर सिर पर कलश लेकर निकली महिलाएं

सज्जनगढ़ के रोहनिया रामसिंह गांव में चार दिवसीय भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर कस्बे में 1100 कलशों की गंगाजल यात्रा निकाली गई

कुशलगढ़: लबाना समाज का धार्मिक आयोजन, 43 डिग्री तापमान पर सिर पर कलश लेकर निकली महिलाएं

कुशलगढ़: बांसवाड़ा जिले में अखिल भारतीय लबाना समाज की तरफ से भव्य धार्मिक आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन चार दिन तक चलेगा. जिसमें समाज के हजारों की संख्या में लोग शिरकत कर रहे हैं. इस दौरान कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया.

सज्जनगढ़ के रोहनिया रामसिंह गांव में चार दिवसीय भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर कस्बे में 1100 कलशों की गंगाजल यात्रा निकाली गई. अखिल भारतीय लबाना समाज के तत्वावधान में दुर्गा सप्तशती चंडी पाठ उघापन, 13वां पाटोत्सव, 108 कुंडीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ, सामूहिक यज्ञोपवीत और गुरु हरिदास महाराज की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान कस्बे की राठ कॉलोनी में 43 डिग्री में महिलाएं सिर पर गंगाजल भरा कलश लिए रोहनिया रामसिंह सबरस देवी मंदिर पहुची.

ये भी पढ़ें: आओ जी पधारो म्हारे देश, अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत के साथ जैसलमेर में लौट आये पावणे

करीब 1 किमी लंबी कलश यात्रा से पूरा क्षेत्र धर्ममय दिखा. आचार्य कांतिलाल जोशी और रमेश चंद्र जोशी ने विधिवत पूजा अर्चना करवाई. पूरा गांव भगवा रंग में नजर आया. युवा भगवा कपड़े पहने हाथों में भगवा झंडा लिए नजर आए. कलश यात्रा में छतों से पुष्प वर्षा की गई. इसके बाद कुंड पर बैठे सभी यजमानों को मंडप में प्रवेश कराया. भू देवताओं ने देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर यज्ञ पंडाल में आने का आह्वान किया. इसके बाद मंडप देवता पूजन,अग्नि स्थापना,चंडी होम किया गया. इस समारोह में हजारों की संख्या में लबाना समाज के लोगों ने शिरकत की.

रिपोर्टर- अजय ओझा

Trending news