गुड़ामालानी विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार केके विश्नोई ने नामांकन किया दाखिल, कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1944968

गुड़ामालानी विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार केके विश्नोई ने नामांकन किया दाखिल, कही ये बड़ी बात

केके विश्नोई ने रिटर्निंग अधिकारी रामजी भाई कलबी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद आयोजित विशाल चुनावी सभा में भाजपा के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जनता को संबोधित किया.

गुड़ामालानी विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार केके विश्नोई ने नामांकन किया दाखिल, कही ये बड़ी बात

बाड़मेर न्यूज: बाड़मेर जिले में गुड़ामालानी विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केके विश्नोई ने हजारों समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचे.

केके विश्नोई ने रिटर्निंग अधिकारी रामजी भाई कलबी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद आयोजित विशाल चुनावी सभा में भाजपा के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जनता को संबोधित किया. भाजपा की चुनावी सभा में गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

सभा के दौरान लगाया गया पांडाल लोगों से खचाखच भर गया. इस दौरान भाजपा जिला प्रभारी व यूपी प्रतापगढ़ सांसद संगमलाल गुप्ता सहित भाजपा नेताओं ने भाग लिया.

वहीं पाली जिले की मारवाड़ जंक्शन विधानसभा सीट के लिए भाजपा के प्रत्याशी केसाराम चौधरी ने आज नामांकन दाखिल किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पाली सांसद पीपी चौधरी, जिला भाजपा अध्यक्ष मंसाराम परमार एवं सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थिति में केसाराम चौधरी ने नामांकन दाखिल किया. आउवा रोड से लगाकर मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय मुख्य बाजार से आज रैली निकाली गई.

ये भी पढ़ें- Jaipur: हिंदुत्व के ट्रैक पर कांग्रेस! खुद को राम वंशज बताते हुए खाचरियावास ने किया नामांकन किया दर्ज

सैकड़ों की तादाद में आसपास के अनेक ग्रामों से आए हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने इस रैली में हिस्सा लिया. रैली से पूर्व आउवा रोड पर उमेद वाटिका परिसर पर विशाल चुनावी सभा का आयोजन हुआ.

जिसमें पाली सांसद पीपी चौधरी, मारवाड़ जंक्शन विधानसभा भाजपा प्रत्याशी केसाराम चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष मंसाराम परमार सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी ने सभा को संबोधित किया.

Trending news