थानाधिकारी धनराज मीणा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह दानोदिया और सीओ सिटी कृष्णा सांवरिया के सुपरविजन में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर बजरी परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.
Trending Photos
Sawai Madhopur: राजस्थान के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur News) मलारना डूंगर थाना पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के निर्देशन पर अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए थाना क्षेत्र के भूखा गांव से सात बजरी के ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया.
थानाधिकारी धनराज मीणा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह दानोदिया और सीओ सिटी कृष्णा सांवरिया के सुपरविजन में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर बजरी परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ेंः Jaipur Theft: सूने मकान से 21 लाख रुपये के जेवरात चोरी
इस दौरान पुलिस (Sawai Madhopur Police) कार्रवाई को देखकर बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया. वहीं, पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के भूखा गांव के समीप बजरी से भरे सात ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर पुलिस थाने पहुंचाया और सभी ट्रैक्टर चालक और मालिकों के खिलाफ बजरी चोरी सहित एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.