Rajasthan Weather Update: राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का दौर शुरू हो गया है. कुछ इलाकों में पारा जमाव बिंदु के पास पहुंच गया है. वहीं, बढ़ती ठंड को देखते हुए लोग तरह-तरह के जतन करते नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में शीतलहर और हाड़ कंपाने वाली सर्दी का दौर जारी है. तापमान में भी लगातार गिरावट हो रही है. प्रदेश में सुबह भी कई स्थानों पर बर्फ जमी रही. ऐसे में फसलों में नुकसान होने लगा है. कांठल में कड़ाके की सर्दी से लोगों के हाड़ भी कंपकंपा उठे. बर्फीली हवा के साथ दिनभर शीतलहर का दौर चलने लगा है. ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए दिनभर ऊनी कपड़े पहने दिखाई दे रहे हैं.
शीतलहर ने बढ़ाई किसानों की टेंशन
प्रतापगढ़ में सर्दी का आलम आज यह रहा कि खेतों पर फसलों पर और पाइपों पर बर्फ जम गई. बाहर खुले में पात्र में रखा पानी बर्फ में तब्दील हो गया. दुपहिया वाहनों की सीटों व चार पहिया वाहनों की छतों पर बर्फ की परत जम गई. कड़ाके की सर्दी का असर जन जीवन पर भी देखने को मिला. लोग सुबह देर तक रजाई में दुबके रहे. जरूरी काम काज के लिए बाहर निकले लोग भी गर्म वस्त्रों में ढंके रहे. वहीं, दिनभर अलाव जलाकर सर्दी से राहत के जतन करते दिखे. दिनभर नश्तर सी चुभती हवा की वजह से धूप से भी कोई खास राहत नहीं मिल रही है. वहीं, दूसरी ओर तापमान में कमी के कारण पाला पडऩे की आशंका भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में किसानों में चिंता बढ़ती जा रही है.
दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आने लगे लोग
प्रतापगढ़ जिले के अरनोद, पीपलखूंट, छोटीसादड़ी, धरियावद उपखंड के ग्रामीणों इलाकों में भी शीतलर और गलन वाली सर्दी का असर तेज रहा. दिनभर ठिठुरन अधिक रही. इसके साथ ही दिनभर लोग गर्म वस्त्रों से लदे रहे. वहीं सुबह खेतों पर बर्फ देखी गई. पाइपों पर भी बर्फ जम गई. मौसम में सर्दी बढ़ने से लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आने लगे है. बाजार में भी सर्दी के कारण सूनापन होने लगा है. हालांकि गर्म वस्त्रों की दुकानों पर बिक्री बढ़ गई है. चाय की दुकानों सहित गजक, गर्म खाद्य पदार्थों की दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आने लगी है.
रिपोर्टर- हितेष उपाध्याय
ये भी पढ़ें- REET 2024 का फॉर्म भरने से पहले जान लें ये 4 खास बातें, वरना पड़ सकता है पछताना
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!