सिंगर मामे खान ने अपने सुरों से बिखेरा जादू,सूफी और अन्य गीतों से महफिल को सजाया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1528995

सिंगर मामे खान ने अपने सुरों से बिखेरा जादू,सूफी और अन्य गीतों से महफिल को सजाया

बॉलीवुड सिंगर मामे खान भीलवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने अपने मधुर सुरों का जलवा बिखेरा. उन्होंने फिल्मी गीतों के साथ राजस्थानी, सूफी व अन्य गीतों से महफिल को सजा दिया. 

सिंगर मामे खान ने अपने सुरों से बिखेरा जादू,सूफी और अन्य गीतों से महफिल को सजाया

Bhilwara: भीलवाड़ा महोत्सव की आखरी शाम जाने-माने बॉलीवुड सिंगर मामे खान के नाम रही. कला प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाले मामे खान ने अपने मधुर सुरों का जलवा बिखेरा. उन्होंने फिल्मी गीतों के साथ राजस्थानी, सूफी व अन्य गीतों से महफिल को सजा दिया. दर्शकों से खचाखच भरी दर्शक दीर्घा में बैठे कला प्रेमियों ने खूब आनंद उठाया.

बॉलीवुड सिंगर मामे खान को सुनने उनके प्रशंसक और चाहने वाले दूर-दूर से राजेंद्र मार्ग स्कूल ग्राउंड में पहुंचे थे. उन्होंने अपने गीत केसरिया बालम पधारो म्हारा देश, लाल पीली अखियां, लुक-छुप न जाओ जी, अमर रहो, चौधरी, दरारे दिल, म्हारा मन होया नखरालो जैसे प्रसिद्ध गानों से मांडू उत्सव के मंच को नई ऊंचाइयां दी.

उन्होंने मंच से श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवाय भजन गाकर हिंदुस्तान की गंगा-जमुनी संस्कृति का उदाहरण पेश किया. मामे खान जैसलमेर राजस्थान से निकलकर दुनिया में नाम कमाने वाले मशहूर गायक हैं. उन्हें ग्लोबल इंडियन म्यूजिक अवार्ड मिल चुका है. पद्मश्री से सम्मानित मामे खान ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें फ्रांस के प्रतिष्ठित कान फेस्टिवल में कलाकारों के साथ रेड कार्पेट पर चलने का अवसर दिया गया था.

उल्लेखनीय है कि मामे खान फिल्म "लक बाय चांस", "नो वन किल्ड जेसिका" और "सोनचिरया" के लिए पार्श्व गायक रह चुके हैं. सीमावर्ती जैसलमेर जिले में सत्तो गांव के रेत के धारों से निकलकर बालीवुड ही नहीं बल्कि कई देशों की यात्रा कर लोकगीत और स्थानीय गायिकी की परंपरा को जिंदा रखने वाले मामे खान मांगणियार समाज से है. यह समाज अपने लोक संगीत के लिए जाना जाता है. बचपन से ही मामे खान संगीत के माहौल में रहे. वह अपने पिता के साथ शादियों और अन्य आयोजनों में गाया करते थे.

भीलवाड़ा महोत्सव के तीसरे और आखरी दिन मामे खान की प्रस्तुति के दौरान मुख्य अथिति के तौर पर राज्यमंत्री धीरज गुर्जर में शिरकत की. इस दौरान रेंज आईजी रूपेंद्र सिंह, कलेक्टर आशीष मोदी, गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी, नगर परिषद के पूर्व सभापति ओम नराणीवाल, एडीएम (प्रशासन) डॉ. राजेश गोयल, एडीएम (सिटी) ब्रह्मलाल जाट, जिला परिषद सीईओ डॉ शिल्पा सिंह, सहायक कलक्टर गौरव बुढ़ानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी, यूआईटी सेक्रेट्री अजय आर्य, ओएसडी रजनी माधीवाल, एसडीएम डॉ. पूजा सक्सेना, एएसपी चंचल मिश्रा, जिला परिषद एसीईओ नेहा छीपा, नगर परिषद कमिश्नर दुर्गा कुमारी, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक राहुल देव सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढे़ं- मासूम बच्चे को अकेला देख पहुंच गए कई बंदर, किया यह काम तो Video हुआ Viral

यह भी पढे़ं- Video: 'बीड़ी जलाइले' गाने पर पाकिस्तानी ताऊ-ताई ने काटे धर्राटे, डांस देख लोग बोले- ओम्फो...

 

Trending news