बुधवार रात को पेट्रोल पंप मालिक अपहरण कर ले जाने की घटना के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में अपहरण करने वाले तीनों बदमाश को गिरफ्तार कर उपयोग में ली गई बोलेरो भी जप्त कर ली है.
Trending Photos
Jahazpur: भीलवाड़ा जिले के पंडेर थाना इलाके में बुधवार रात को पेट्रोल पंप मालिक अपहरण कर ले जाने की घटना के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में अपहरण करने वाले तीनों बदमाश को गिरफ्तार कर उपयोग में ली गई बोलेरो भी जप्त कर ली है. आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में डीजल फ्री डलवाने के लिए हो रही बहस के बाद पंप के मालिक को उठा ले जाने की बात को कबूल किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुटी हुई है.
साथ ही पंडेर थाना प्रभारी स्वागत पाण्ड्या ने बताया कि पेट्रोल पंप मालिक के अपहरण के मामले में अजमेर के सावर घटियाली निवासी मोनू कुमार पुत्र लालराम गुर्जर, सावर मोटाला निवासी उमेश पुत्र माधू जाट और बाढ़ का झोपड़ा निवासी मुकेश कुमार पुत्र राम करण मीणा को गिरफ्तार किया है. यह बदमाश बुधवार रात को अजमेर रोड सावर के पास जैन फिलिंग स्टेशन पर बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए थे. तीनों ने पंप के कर्मचारियों से विवाद करते हुए फ्री में डीजल भरने को कहा और बहस करने लगे. विवाद को देख पंप के मालिक भागचंद जैन कर्मचारियों के पास पहुंच विवाद का कारण जानने लगे.
आपको बता दें कि इस पर तीनों भागचंद जैन को जबरन उठाकर ले गए. उसके बाद उसे रात को 2 बजे छोड़ दिया था. पुलिस ने अब इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और इनसे पूछताछ की जा रही है. पीड़ित भागचंद जैन ने बताया कि बदमाश उसे पंप से उठाकर ले गए. उसके बाद उसे जीतापुरा, नापा का खेड़ा, बाढ़ का झोपड़ा व लक्ष्मीपुरा गांव में लेकर गए. इसके बाद उन्हें सूचना मिल गई कि पुलिस उनकी तलाश कर रही है तो बदमाश घटियाली रोड पर होटल वंशदीप के पास छोड़ दिया, जो पेट्रोल पंप से करीब 9 किलोमीटर दूर है.
Reporter: Mohammad Khan
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
दिवाली के बाद राजस्थान का हाल हुआ बेहाल, पटाखों से बिगड़ा मौसम, इन जिलों में है ज्यादा खतरा