Rajasthan eletion 2023: विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही जहां राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणाओं में लगी हुई हैं तो वही कार्यकर्ताओं में अपने पसंदीदा उम्मीदवार को टिकट न देने को लेकर आक्रोश बढ़ने लगा है.
Trending Photos
Rajasthan eletion 2023: विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही जहां राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणाओं में लगी हुई हैं तो वही कार्यकर्ताओं में अपने पसंदीदा उम्मीदवार को टिकट न देने को लेकर आक्रोश बढ़ने लगा है. गौरतलब है कि भीलवाड़ा जिले की सात विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. 6 पर भाजपा जबकि दो पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
वहीं भाजपा के जरिए सहाड़ा में उम्मीदवार बनाए गए लादू लाल पितलिया को लेकर विरोध के स्वर तेज होने लगे हैं. जिसे लेकर जाट समाज का कहना है की 42 साल से भीलवाड़ा जिले की विधानसभा सीट से जाट समाज को प्रतिनिधित्व मिलता रहा है, लेकिन इस बार समाज की अनदेखी की गई है, जिस व्यक्ति ने पिछले दो चुनाव में बगावत करते हुए भाजपा पार्टी को नुकसान पहुंचाया उस बागी और दागी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया जाना कार्यकर्ताओं का अपमान है.
बता दें कि सोमवार को जाट समाज भीलवाड़ा के जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल जाट के नेतृत्व में समाज के लोगों ने एक अहम बैठक करते हुए भाजपा को 29 तारीख तक का उल्टीमेटम दिया है. समाज के वरिष्ठ नेता रूप लाल जाट, सहाड़ा से पूर्व विधायक बालू लाल चौधरी और कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में 29 तारीख तक टिकट नहीं बदलने पर भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ मोर्चा खोलने की चेतावनी दी है.
समाज का कहना है या तो भीलवाड़ा जिले की किसी भी विधानसभा सीट से जाट समाज के किसी भी व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जाए या फिर आश्वस्त किया जाए कि आगामी लोकसभा चुनाव में सांसद उम्मीदवार जाट समाज से होगा यदि भाजपा ऐसा नहीं करती है तो समाज महापंचायत कर आगामी चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तय करेगा.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Congress: कांग्रेस की दूसरी सूची जारी! अशोक गहलोत के समर्थकों को लगा बड़ा झटका