पाकिस्तानी तस्करों पर BSF की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan912708

पाकिस्तानी तस्करों पर BSF की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद

तस्कर बीएसएफ़ जवानों को देखते ही पाकिस्तान की तरफ़ भागे पर बीएसएफ़ जवानों ने बड़ी ही फुर्ती से सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. 

कार्रवाई की जानकारी मिलते ही बीएसएफ़ डीआईजी पीएस राठौड़ बॉर्डर पहुंचे.

Bikaner: राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) से आज बड़ी खबर सामने आई. यहां जिले से सटी हुई भारत-पाक बॉर्डर पर बीएसएफ (BSF) की ओर से बड़ी कार्रवाई की जाने की सूचना मिली है. 

यह भी पढ़ें- Sri Ganganagar की पंजाब से लगती सीमा पर नहीं स्थापित की गई Covid चेक पोस्ट

जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ़ की कार्रवाई पाकिस्तान (Pakistan) से आए तस्करों पर की गई है. तस्कर बीएसएफ़ जवानों को देखते ही पाकिस्तान की तरफ़ भागे पर बीएसएफ़ जवानों ने बड़ी ही फुर्ती से सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. 

यह भी पढ़ें- Sri Ganganagar : Corona में पुलिसकर्मियों के हौसले बुलंद, 100 से ज्यादा जवान हुए संक्रमित

तस्करों को पकड़ने के लिए बीएसएफ़ जवानों को फ़ायरिंग भी करनी पड़ी. तस्करों के पास से बीएसएफ ने 50 से 54 किलो हेरोइन की बरामदगी भी की है. कार्रवाई की यह घटना खाजूवाला के बंदली पोस्ट की बताई जा रही है. बीएसएफ़ फ़्रंटियर में यह अब तक का सबसे बड़ा सीज़र है. कार्रवाई की जानकारी मिलते ही बीएसएफ़ डीआईजी पीएस राठौड़ बॉर्डर पहुंचे.

Reporter- Rounak Vyas

 

Trending news