कोरोना काल (Coronavirus) में बीते एक साल से पुलिसकर्मी भी फ्रंटलाइन पर रह कर लगातार सुरक्षा प्रोटोकॉल और लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं.
Trending Photos
Sri Ganganagar : कोरोना काल (Coronavirus) में बीते एक साल से पुलिसकर्मी भी फ्रंटलाइन पर रह कर लगातार सुरक्षा प्रोटोकॉल और लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं. साथ ही कानून-व्यवस्था भी संभाल रहे हैं. पुलिसकर्मी कोरोना से लड़ते हुए संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. साथ ही उनके परिवार वाले भी इस जोखिम में आ रहे हैं, लेकिन इन विपरीत परिस्थियों में काम करने के बाद भी पुलिसकर्मियों (Sri Ganganagar Police) के हौसले बुलंद हैं.
यह भी पढे़ं- Jaipur News: Covid प्रबंधन में उद्योग मंत्री ने की पहल, मदद के लिए आगे आ रहे उद्यमी
शहर के विभिन्न चौराहों, चैक पोस्टों और अंतर्राजीय सीमाओं पर दिन रात ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों ने बताया कि कोरोना में ड्यूटी करना काफी कठिन है. बिना ऑफ लिए ड्यूटी करते हैं और लोगों को समझा रहे हैं तो कहीं लोगों को मास्क दे रहे हैं. कोरोना (Latest Covid Update) के इस दुसरे चरण में पुलिस का अंदाज हल्का सा बदला हुआ है. सीआई सतवीर मीणा का कहना है कि कोरोना को आए हुए एक साल से जयादा समय हो चूका है अब लोग कोरोना वायरस के प्रति जागरूक हैं. बहुत से लोग प्रोटोकॉल का पालन भी कर रहे हैं, लेकिन जो लोग कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लघंन कर रहे हैं उनका चालान काटा जा रहा है.
कोरोना के इस कठिन काल में श्रीगंगानगर में 100 से जयादा जवान संक्रमित हो चुके हैं. एसपी राज्य दुष्यंत के अनुसार पुलिस लाइन में एक कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. जहां पुलिस के जवानों के लिए इलाज के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं. एसपी के अनुसार अब तक 50 से ज्यादा जवान रिकवर भी हो चुके हैं और संक्रमित जवानों में से कोई भी गंभीर बीमार नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस के जवानों को मासक सेनेटाइजर सहित सभी आवश्यक वस्तुए उपब्लध हैं.
रिपोर्ट : कुलदीप गोयल
यह भी पढे़ं- Congress में जारी है अंतर्कलह, अब प्रतापगढ़ विधायक और जनजाति मंत्री की खटपट आई सामने