तालेड़ा(बूंदी) : जिले के तालेड़ा कस्बे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के पास स्थित जरखोदा गांव के पास एक निजी बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई. इंदौर से जयपुर जा रही निजी बस के अनियंत्रित होने के कारण हादसे में बस चालक सहित एक दर्जन यात्रियों को गंभीर चोट आई है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
इस संबंध में बस में यात्रा कर रहे भुपेश सोनी ने बताया कि बस की लाइट इंदौर के बाद से ही खराब थी जिसकी शिकायत यात्रियों ने चालक परिचालक को की थी. लेकिन शिकायत के बावजूद उन्होंने उनकी बात नहीं मानी. जिस कारण बस दुर्घटना का शिकार हो गई.
वहीं, पुलिस सूत्रों ने बताया कि चालक व परिचालक के खिलाफ यात्रियों की शिकायत के बाद मामला स्थानीय थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.