निम्बाहेड़ा: नाबालिग का अपहरण करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1518444

निम्बाहेड़ा: नाबालिग का अपहरण करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ जारी

Nimbahera, Chittorgarh News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपहरण के एक आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को दस्तयाब कर लिया है.

निम्बाहेड़ा: नाबालिग का अपहरण करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ जारी

Nimbahera, Chittorgarh News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के अम्बा नगर निवासी कस्तूरी बाई पत्नी प्यार चंद भील के 14 वर्षीय पोते को 2 जनवरी को बकरियां चराते समय डरा धमकाकर जबरदस्ती उठाकर ले जाने के मामले में निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को दस्तयाब कर लिया है. आरोपी द्वारा प्रेमिका के उसके साथ नहीं रहने के कारण उसके पुत्र का जबरन अपहरण कर उसके पास आने के लिए दबाव बना रहा था.

जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 2 जनवरी को अम्बा नगर निम्बाहेड़ा क्षेत्र में बकरियां चराते समय नाबालिग लड़के के अपहरण की रिपोर्ट अपह्रत बालक की दादी कस्तूरी बाई पत्नी प्यार चंद भील ने थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर दी, जिसमें सेंगवा कोतवाली निम्बाहेड़ा निवासी मिट्ठू नायक पुत्र शांति लाल नायक द्वारा उसके पोते को डरा धमकाकर जबरन उठाकर ले जाने की सूचना दी. मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा पर अपहरण का प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई अम्बालाल के जिम्मे की गई.

मामले में नाबालिग बालक के अपहरण की घटना की गम्भीरता के मद्देनजर थानाधिकारी फूलचन्द टेलर के निर्देश पर एएसआई अम्बालाल, कानि रणजीतसिंह, रतनसिंह, अमित कुमार की टीम का गठन किया गया. एएसआई अम्बालाल और पुलिस जाब्ता द्वारा नाबालिग अपहर्त बालक की तलाश हेतु मिट्ठू लाल नायक के मिलने के सम्भावित ठिकानों पर दबीश दी और तलाश की गई.

जानकारी के अनुसार बालक के पिता गोपाल भील की मृत्यु हो जाने के बाद बालक की मां मन्जू भील बालक को उसकी दादी के पास छोड़कर अपने प्रेमी/आरोपी मिट्ठू लाल नायक के साथ रहने लग गई और बालक अपनी दादी कस्तूरी बाई के पास अम्बानगर में रह पढ़ाई करने लगा. मिट्ठू नायक और मन्जू भील के नुफ्ते से दो लड़कियां पैदा हुई. 

मन्जु भील अपनी दोनों लड़कियों को अपने साथ लेकर अपने पीहर अरनिया जोशी में रहने लग गई और मन्जू भील को मिट्ठू लाल नायक द्वारा बार-बार बुलाने पर भी मन्जु अपने प्रेमी मिट्ठू लाल नायक के पास नहीं गई, जिससे नाराज होकर मन्जू भील पर दबाव बनाकर अपने पास बुलाने के लिए मन्जू भील के पति स्वं गोपाल भील के नाबालिक पुत्र को 2 जनवरी को अपने अन्य दोस्त के साथ मिलकर अपहरण कर लिया. 

आरोपी नाबालिग बालक के काका दिनेश भील के मोबाइल पर मन्जू को भेजने पर ही नाबालिग बालक को छोड़ने की धमकियां देने लगा और प्रेमिका मन्जू भील को नहीं भेजने पर बालक के साथ अनहोनी घटना करने की धमकियां दी. पुलिस द्वारा आसूचना संकलन करते हुए शुक्रवार को अपहर्त नाबालिग बालक को अभियुक्त मिट्ठू लाल नायक के चंगुल से मुक्त करा दस्तयाब किया और परिवारजनों को सुपूर्द किया और आरोपी सेगवा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा निवासी 38 वर्षीय मिट्ठू लाल उर्फ गोपाल नायक पुत्र शान्ति लाल नायक को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें - Jaisalmer: अमेरिका से आया जोड़ा बन गया भगवान भोलेनाथ का फैन, रोज सवेरे उठकर मंदिर में गाता आरती

मामले में गिरफ्तार आरोपी मिट्ठू लाल उर्फ गोपाल नायक को शनिवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर लूट और अपहरण के प्रकरण और थाना सदर चितौड़गढ़ पर दो प्रकरणों में वांछित हो स्थाई गिरफ्तारी होना पाया गया है.

Reporter: Deepak Vyas

खबरें और भी हैं...

Video: सेल्फी के चक्कर में बाघ के पीछे-पीछे चल पड़ा शख्स, फिर जो हुआ, वह खुद देख लीजिए

Karauli Weather: राजस्थान में कश्मीर जैसी ठंड! जगह-जगह जम रही बर्फ

Rajasthan के कई इलाके सर्दी से बेहाल, फतेहपुर का माइनस में पहुंचा पारा

Trending news