ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि कटानी रास्ता पर ग्रेवल सड़क बनी हुई है जिस को बाधित करने का किसी को भी कोई अधिकार नहीं है, फिर भी रास्ते पर अवैध अतिक्रमण कर रास्ता बंद कर दिया गया है, जिसको तुरंत प्रभाव से खुलाया जाए. उपसरपंच ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते रास्ता नहीं खुलवाया गया तो वह ग्रामीणों के साथ आंदोलन करेंगे.
Trending Photos
Churu: चुरू की सरदारशहर तहसील के कँवलासर गांव के ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. उपसरपंच मूलाराम कड़वासरा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी पवन कुमार जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा गया.ज्ञापन में अवैध अतिक्रमण कर बंद किए गए कटानी रास्ते को खुलवाने की मांग की गयी. ज्ञापन बताया कि गांव कँवलासर से करणीसर की तरफ जाने वाला कटानी रास्ता जो गांव वालों और किसानों एवं आमजन के लिए आवागमन के उपयोग में आने वाला रास्ता है, उस रास्ते पर ग्राम पंचायत द्वारा चूरू जिला कलेक्टर के आदेश पर सन 2017-18 में ग्रेवल सड़क का भी निर्माण करवाया गया है, जिसे मनीराम पुत्र गणेशाराम मेघवाल ने अपने खेत के आगे से रास्ते की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर बाड़ व कंटीली लकड़ियां डालकर रास्ता को अवरुद्ध कर दिया है. जिससे किसानों व यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं और किसान अपने खेतों को बुवाई करने से वंचित हो रहें हैं.
ये भी पढ़ें : बुजुर्गो की पेंशन लूट रहे 4 ईमित्र संचालक धरे, अपने खाते में डलवा लेते थे पेंशन
ग्राम पंचायत कँवलासर के सरपंच व खसरा नंबर 167 के खातेदार के बीच विवाद चल रहा है, इसी विवाद के चलते सरपंच द्वारा मनीराम को कहकर कटानी रास्ता जिस पर ग्रेवल सड़क बनी हुई है उसको अवरुद्ध करवाया गया है. ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी से मांग की है कि उस रास्ते को चालू किया जाए जिससे ग्राम वासियों को आवागमन में किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े.
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि कटानी रास्ता पर ग्रेवल सड़क बनी हुई है जिस को बाधित करने का किसी को भी कोई अधिकार नहीं है, फिर भी रास्ते पर अवैध अतिक्रमण कर रास्ता बंद कर दिया गया है, जिसको तुरंत प्रभाव से खुलाया जाए. उपसरपंच ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते रास्ता नहीं खुलवाया गया तो वह ग्रामीणों के साथ आंदोलन करेंगे.
इस अवसर पर उपसरपंच मूलाराम कड़वासरा, कुंभाराम कड़वासरा, फुसाराम, मेघाराम, पूर्णदास स्वामी, मघदास स्वामी, गोपालदास, भादरराम, लिखमाराम, कृष्ण कुमार, सुखदेव, मुखदास स्वामी, राधेश्याम चोटिया, राजूदास स्वामी, हजारी कड़वासरा, संतोष चोटिया, मनोज चोटिया, रामकुमार, विनोद कुमार, लाभुराम जाखड़ सहित ग्रामीण उपस्थित रहें.
Reporter - Gopal Kanwar
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें