राजस्थान पीटीईटी 2022: समाप्त हुई परीक्षा, परीक्षार्थी नजर आए उत्साहित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1243910

राजस्थान पीटीईटी 2022: समाप्त हुई परीक्षा, परीक्षार्थी नजर आए उत्साहित

पीटीईटी 2022 के जिला समन्वयक और लोहिया महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दलीप पूनिया ने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिले में 46 केंद्र बनाए गए थे.

राजस्थान पीटीईटी 2022

Churu: राजस्थान के चूरू जिले में पीटीईटी 2022 परीक्षा रविवार को जिले के 46 केंद्रों पर शांतिपूर्वक हुई. परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी सुबह जल्दी ही परीक्षा केंद्रों के बाहर पहुंच गए. वहीं उत्साह के साथ केंद्र में परीक्षा देने गए. पीटीईटी परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं हो. इसके लिए सुबह से ही पुलिस प्रशासन मुस्तेद रहा.

यह भी पढ़ें- चूरू में बरसाती पानी की निकासी बनी बड़ी मुसीबत, लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ की नारेबाजी

पीटीईटी 2022 परीक्षा के लिए 2 वर्षीय और 4 वर्षीय कोर्स के लिए परीक्षा दी गई
पीटीईटी 2022 के जिला समन्वयक और लोहिया महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दलीप पूनिया ने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिले में 46 केंद्र बनाए गए थे, जिनमें चूरू में 21, सरदारशहर में 14 और रतनगढ़ में 11 केंद्र बनाए गए. उन्होंने बताया कि पीटीईटी परीक्षा के लिए जिले में 14 हजार 634 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें 12974 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. वहीं 1660 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें. इस तरह 88.66 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. प्रो. दिलीप पूनिया ने बताया कि पीटीईटी के चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए 3087 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें 2643 अभ्यर्थी उपस्थित रहें. 

वहीं 444 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी. वहीं दो वर्षीय पाठ्यक्रम में 11 हजार 547 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें 10 हजार 331 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 1216 अभ्यर्थी अनुपस्थित हुए. परीक्षा देने आए सभी परीक्षार्थियों की कड़ी जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया. परीक्षा पूरी होने के बाद बारिश शुरू होने से अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Reporter: Gopal Kanwar

Trending news