13 महाविद्यालयों में पांचवें छात्रसंघ अध्यक्ष के लिए कांटे की टक्कर, त्रिकोणीय हुआ मुकाबला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1320290

13 महाविद्यालयों में पांचवें छात्रसंघ अध्यक्ष के लिए कांटे की टक्कर, त्रिकोणीय हुआ मुकाबला

मतदाताओं की बात की जाए तो जिले ने सबसे ज्यादा मतदात राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू में 6535 मतदाता है, जबकि चूरू के राजकीय विधि महाविद्यालय में 237 मतदाता है. 

छात्रसंघ अध्यक्ष के लिए कांटे की टक्कर

Churu: सरकारी और अन्य निजी कॉलेजों में आज छात्रसंघ चुनाव शुरू अध्यक्ष महासचिव उपाध्यक्ष संयुक्त सचिव के लिए हो रहे मतदान चार कॉलेजों में कुछ पदों के लिए एक-एक नामांकन होने के कारण निर्विरोध निर्वाचन तय है. 13 सरकारी कॉलेजों में 20024 छात्र मतदाता है. यहां पर 4 पदों के लिए 128 प्रत्याशी मतदान मैदान में हैं, जिले में छात्र संघ चुनाव के लिए जिले में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है.

यह भी पढे़ं- चूरू में निकाह से पहले वर पक्ष पर पत्थरबाजी का आरोप, मची अफरा तफरी

मतदाताओं की बात की जाए तो जिले ने सबसे ज्यादा मतदात राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू में 6535 मतदाता है, जबकि चूरू के राजकीय विधि महाविद्यालय में 237 मतदाता है. चुनाव में NSUI-ABVP और SFI के बीच मुकाबला है. सभी मतदाताओं के वोटर ID और परिचय पत्र की जांच के बाद ही मतदान के लिए प्रवेश दिया जा रहा है.

Reporter: Gopal Kanwar

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- बूंदी: राजे के लापता वाले बयान के बाद CM गहलोत का हवाई सर्वे, दिखा हर तरफ बर्बादी का मंजर

ये भी पढ़ें- राजधानी जयपुर में बस में छेड़खानी, युवतियों के कपड़े फाड़ने की कोशिश

 

Trending news