Dungarpur news: गरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के सागवाड़ाा नगर के शमशान घाट के पास एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने पर सनसनी फ़ैल गई. शमशान घाट के पास एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा हुआ है.
Trending Photos
Dungarpur news: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के सागवाड़ाा नगर के शमशान घाट के पास एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने पर सनसनी फ़ैल गई. मृतक युवक की पहचान नंदोड निवासी 26 वर्षीय युवक के रूप में हुई है. जिसके शादी सालभर पहले ही हुई थी. पुलिस ने शव को सागवाड़ाा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
शमशान घाट के पास एक युवक का संदिग्ध
डूंगरपुर जिले के सागवाड़ाा थाने के थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि थाने पर सूचना मिली की शमशान घाट के पास एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल हरि सिंह, सुरेश भोई कांस्टेबल, सागर पाटीदार मौके पर पहुंचे. साथ हा आसपास के लोगों से शुरूआती जांच पड़ताल की. जिसमें पुलिस ने मृतक की पहचान नंदोड़ निवासी 26 वर्षीय रोहित के रूप में की. जिसके पुलिस ने परिजनों को सूचिता किया. पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को सागवाड़ाा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
चार दिन पहले ही वापस लौटा था मुंबई से
परिजनों ने बताया की रोहित 24 मई को मुंबई जाने के लिए घर से निकला था. वही चार दिन पहले ही वापस लौटा था. वही आज उसका शव सागवाड़ाा में मिला है. ऐसे में परिजनों ने रोहित की मौत पर संदेह जताया है. वही परिजनों ने बताया की रोहित की शादी करीब एक साल पहले ही हुई है . वही उसकी पत्नी हाल ही में गोद भराई की रस्म पूरी कर पीहर गई हुई है। इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ेंः
शांति ही शांति! 50 सालों के बाद दंगों में आई कमी, भारत में शुरू हुआ सुख शांति का दौर
Weather Update राजस्थान में बिपजॉय का बढ़ता खतरा, आठ जिलों में रेड,ओरेंज और येलो अलर्ट जारी