डूंगरपुर: चोरों ने तोड़े ताले, पंचायत से 8 सोलर बैटरी, इन्वर्टर लेकर हुए फरार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1305431

डूंगरपुर: चोरों ने तोड़े ताले, पंचायत से 8 सोलर बैटरी, इन्वर्टर लेकर हुए फरार

डूंगरपुर में चोरों ने बीती रात जिले के दोवडा थाना क्षेत्र में वस्सी पंचायत को अपना निशाना बनाया. 8 सोलर बैटरी, इन्वर्टर लेकर फरार हुए.

डूंगरपुर: चोरों ने  तोड़े ताले, पंचायत से 8 सोलर बैटरी, इन्वर्टर लेकर हुए फरार

Aspur: डूंगरपुर में पुलिस सुस्त और चोर चुस्त नजर आ रहे है. चोरों ने बीती रात जिले के दोवडा थाना क्षेत्र में वस्सी पंचायत को अपना निशाना बनाया. चोर पंचायत के ताले तोड़कर अंदर घुसे और पंचायत में रखी 8 सोलर बैटरी, 1 इन्वर्टर और 1 बैटरी चोरी करके ले गए. इधर सरपंच की रिपोर्ट पर दोवडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चोरों के हौसले बुलंद

डूंगरपुर में दिन पर दिन चोरी की घटनाएं थमने का नाम ले रही है. आए दिन चोर दुकानों, मंदिरों और घरों को निशाना बना रहे है. इसी कड़ी में डूंगरपुर के दोवडा थाना क्षेत्र में वस्सी खास पंचायत को चोरों ने बीती रात अपना निशाना बनाया है. जिले की दोवडा पंचायत समिति के खास पंचायत की सरपंच ऊषा देवी पत्नी हरिदेव कटारा ने चोरी की रिपोर्ट दी है.

पुलिस को दी सूचना

उन्होंने बताया कि कल सोमवार शाम को पंचायत भवन से झंडा उतारने के बाद घर गए, पंचायत पर ताले लगाए थे. आज मंगलवार सुबह वस्सी पाल पंचायत के सरपंच वासुदेव कटारा उनकी पंचायत पहुंचे. वहां पहुँचने पर देखा की वस्सी खास पंचायत के गेट खुले थे, जिस पर पंचायत जाकर देखा तो ताले टूटे हुए थे. वही पंचायत के अंदर से सौर ऊर्जा की 8 बैटरी,1 इन्वर्टर और उसकी बैटरी चोरी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: लूट व मारपीट में घायल युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

सरपंच ने घटना की सूचना दोवडा थाना पुलिस को दी. दोवडा से हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कांस्टेबल रमण कुमार मौके पर पहुंचे. साथ ही चोरी की वारदात की जानकारी ली, इसके बाद पुलिस ने सरपंच की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Reporter: Akhilesh Sharma 

डूंगरपुर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें: दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर मिला हाथ कटा शव, 2 घंटे बाद सड़क पर मिला युवक का हाथ

CM का बीजेपी दफ्तर में पैसे पहुंचाने वाले बयान पर पूनिया का पलटवार, बोले- गहलोत मांगें माफी

 

Trending news