Trending Photos
डूंगरपुर: नगर परिषद में भाजपा शासित बोर्ड व सभापति अमृतलाल कलासुआ के 2 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. इधर 2 साल पूरे होने पर सभापति अमृत कलासुआ ने आज प्रेस वार्ता कर अपनी दो साल की उपलब्धियां गिनाईं. वहीं, उन्होंने आने वाले सालों की कार्ययोजना को भी साझा किया. इधर सभापति कलासुआ ने प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर राज्य सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
नगरपरिषद बोर्ड के 2 साल पूरा होने पर शहर के एक होटल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ और भाजपा जिला अध्यक्ष प्रभु पंड्या ने नगर परिषद बोर्ड द्वारा 2 साल में कराए गए विकास कार्य गिनाते हुए उपलब्धियां बताईं. सभापति अमृत कलासुआ ने कहा कि उनके पदभार ग्रहण करते समय नगर परिषद पर 25 करोड़ से अधिक की देनदारिया थीं. वहीं, उनके कार्यकाल का पहला साल को कोरोना से प्रभावित रहा. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के भाजपा बोर्ड ने अपने दूसरे साल के कार्यकाल में शहर में अनेक विकास कार्य करवाए वही देनदारियां पूरी तरीके से चुका दी है.
यह भी पढ़ें: अजमेर: सतीश पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, गहलोत सरकार रोजगार देने में फिसड्डी
भाजपा ने गिनाईं दो साल की पूरी उपलब्धियां
सभापति अमृत कलासुआ ने बताया कि वर्तमान बोर्ड के 2 साल का कार्यकाल पूरा होने पर कल नगर परिषद शहर वासियों को अनेक सौगातें देगी वही मोटिवेशनल कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा. नगर परिषद के 2 साल के जश्न में विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता गुलाब चंद कटारिया मुख्य अतिथि होंगे. उन्होंने बताया कि इसमें 18 लाख रुपए का बर्ड सैंक्चुअरी स्वागत द्वार, 5 लाख रुपए के खर्च से विभिन पार्क में ओपन जिम लगाने, इंद्रा नगर में पार्क, भोईवाड़ा में 43 लाख रुपए का नाला निर्माण, 16 लाख रुपए के पार्क व ओपन जिम सहित इन सभी कार्यों का लोकार्पण कल किया जाएगा.
प्रशासन शहरों के संग शिविर योजना पर बीजेपी ने कसा तंज
वहीं, 112 लोगों को शहरी आवास की चाबी भी सौंपी जाएगी. इधर इस मौके पर सभापति अमृत कलासुआ ने राज्य सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से प्रशासन शहरों के संग शिविरों के कारण नगर निकायों का राजस्व पहले के मुकाबले 25% रह गया है. इससे निकायों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है वही कांग्रेस शासित नगर निकायों में सरकार फंड देकर उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है.