Video: सपना चौधरी का गाना बजते ही बहू ने खो दिया आपा, घरवालों के सामने किया धर्राटेदार डांस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1497387

Video: सपना चौधरी का गाना बजते ही बहू ने खो दिया आपा, घरवालों के सामने किया धर्राटेदार डांस

हरियाणवी गानों पर नई बहुएं जब घूंघट काढ़कर जबर्दस्त ठुमके लगाती हैं, तो देखने वालों के होश उड़ जाते हैं. मजे का बात तो यह है कि लोग भी इन वीडियोज को जमकर प्यार देते हैं. हाल ही में एक नई ने सपना चौधरी के गाने पर धमाकेदार डांस करके सोशल मीडिया में तूफान ला दिया है. पतली कमर पर लचरदार ठुमके लगाकर इस बहू ने महफिल लूट ली है.

Video: सपना चौधरी का गाना बजते ही बहू ने खो दिया आपा, घरवालों के सामने किया धर्राटेदार डांस

Viral Video: सपना चौधरी का गाना बज रहा हो और लोगों के पैर न थिरकें, यह होना बहुत ही मुश्किल है. हरियाणवी गानों का म्यूजिक इतना लाउड और धांसू होता है कि इसे सुनते ही सख्त से सख्त लोगों का डांस निकल जाएगा. 

इंटरनेट पर आए दिन हजारों-लाखों वीडियोज हरियाणवी गानों के वायरल होते रहते हैं. किसी में कोई दादी ठुमका लगाती नजर आती हैं तो किसी में कोई कड़क दादा जी अपना हुनर दिखा रहे होते हैं. सबसे ज्यादा वीडियोज नई बहुओं के होते हैं.

यह भी पढे़ं- इंटरनेट पर दुल्हन की सुहागरात का Video वायरल, कमरे में घुसते ही चौंक पड़ी बेचारी

हरियाणवी गानों पर नई बहुएं जब घूंघट काढ़कर जबर्दस्त ठुमके लगाती हैं, तो देखने वालों के होश उड़ जाते हैं. मजे का बात तो यह है कि लोग भी इन वीडियोज को जमकर प्यार देते हैं. हाल ही में एक नई ने सपना चौधरी के गाने पर धमाकेदार डांस करके सोशल मीडिया में तूफान ला दिया है. पतली कमर पर लचरदार ठुमके लगाकर इस बहू ने महफिल लूट ली है.

यह भी पढे़ं- Viral: बीच सड़क पर अचानक बदल गई लड़के की चाल, शर्माकर भाग खड़ी हुई लड़की

क्या है इस वायरल वीडियो में
इंटरनेट पर तेजी से धमाल मचा रहे इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक नई बहू डांस कर रही होती है. तभी अचानक ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ बजना शुरू होता है तो बहु भी फुल पावर में आ जाती है और धर्राटेदार स्टेप्स करने शुरू कर देती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उसके आसपास बड़े-बुजुर्ग भी बैठे हैं. पर वह अपने डांस में पूरी तरह से मग्न है.

बता दें कि यह वायरल वीडियो kat__shraddha नाम के इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसे 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं.

Trending news