हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 2 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1394377

हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 2 गिरफ्तार

टाउन थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी डॉ. अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि गोगामेड़ी मेले के चलते जिले का अधिकतर पुलिस जाब्ता मेला ड्यूटी पर था. मेले का समापन होते ही कई दिनों से बढ़ती मोटर साइकिल चोरी की वारदातों पर रोकथाम और धरपकड़ के लिए सीओ सिटी प्रशांत कौशिक ने थानास्तर पर विशेष टीम का गठन किया था. थानाप्रभारी शालू बिश्नोई के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित टीम ने 2 लोगों को चोरी की गई 22 बाइक और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. 

हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 2 गिरफ्तार

Hanumangarh: हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 2 युवकों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 22 बाइक बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है. 

इस संबंध में टाउन थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में टाउन पुलिस ने राजब अली और सुमित को गिरफ्तार किया है और दोनों से चोरी की अन्य वारदातों और इनके अन्य साथियों बाबत पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढे़ं- राजस्थान में 12,777 सहकारी समितियों में चुनाव संपन्न, 7,255 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में से 4776 का निर्वाचन पूरा

टाउन थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी डॉ. अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि गोगामेड़ी मेले के चलते जिले का अधिकतर पुलिस जाब्ता मेला ड्यूटी पर था. मेले का समापन होते ही कई दिनों से बढ़ती मोटर साइकिल चोरी की वारदातों पर रोकथाम और धरपकड़ के लिए सीओ सिटी प्रशांत कौशिक ने थानास्तर पर विशेष टीम का गठन किया था. थानाप्रभारी शालू बिश्नोई के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित टीम ने 2 लोगों को चोरी की गई 22 बाइक और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. 

क्या कहना है पुलिस का
एसपी राठौड़ ने बताया कि बाइक चोरी के आरोप में नोहर निवासी सुमित उर्फ भूप पुत्र रामजीलाल नायक और हनुमानगढ़ टाउन के रूपनगर क्षेत्र निवासी राजब अली उर्फ राजा को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों ने जांच और पूछताछ के दौरान टाउन के अलावा अन्य थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी के अलावा नकबजनी की वारदातें करना स्वीकार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई 22 बाइक के साथ 9 मोबाइल फोन, 1 सोलर प्लेट, 2 बैटरी बरामद की गई है. बरामद की गई कुल 22 बाइक में से 6 बाइक टाउन थाना में दर्ज प्रकरणों से संबंधित है.
एसपी ने उम्मीद जताई है कि आरोपियों से पूछताछ में और भी कई वारदात का खुलासा हो सकता है. वहीं पत्रकार वार्ता में संदिग्ध बिना नंबर की बाइक के सवाल पर एसपी ने निर्देश देते हुए पटाखा बजाने वाली बुलेट बाइक्स को सीज करने और बिना नंबर और संदिग्ध बाइक को लेकर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए.

इन लोगों का रहा योगदान
बाइक चोरी के मामले में बड़ा खुलासा करने में हेड कांस्टेबल मनीष बिश्नोई का विशेष योगदान रहा. वहीं कार्रवाही करने वाली टीम में थाना प्रभारी शालू बिश्नोई, एएसआई रतनलाल, हेड कॉन्स्टेबल मनीष बिश्नोई, रामकुमार सोनी, पुरुषोत्तम पचार, कॉन्स्टेबल महंगासिंह शामिल रहे.

लूट-चोरी के मामलों के खुलासों में महारत
चोरी हुई 22 बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने की बड़ी कार्रवाही में विशेष भूमिका निभाने वाले हेड कांस्टेबल मनीष बिश्नोई ने पिछले एक वर्ष में करीब 50 से ज्यादा लूट, चोरी, नकबजनी, बाइक चोरी के मामलों में शत प्रतिशत वारदातों का खुलासा किया है. 22 में से 10 चोरी की बाइक के साथ गिरफ्त में आए आरोपित राजब अली को पहले भी दो बार हेड कांस्टेबल मनीष बिश्नोई ने ही बाइक चोरी और मोबाइल लूट के प्रकरण में किया गिरफ्तार किया था.

Reporter- Manish Sharma

Trending news