अशोक गहलोत सरकार पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बड़ा हमला बोला है. राठौड़ ने कहा कि NCRB के आंकड़ों में प्रदेश अपराधों में पूरे देश में सरताज बनकर शर्मशार हुआ है.
Trending Photos
Hanumangarh: राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ आज निजी दौरे पर हनुमानगढ़ पहुंचे. इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने हनुमानगढ़ टाउन स्थित पैतृक निवास पर अपनी माता का हालचाल के बारे में जानकारी ली. साथ ही परिजनों, सहपाठियों और पुराने दोस्तों से मुलाकात की.
इस दौरान निवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में बोलते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति बदहाल हो चुकी है, प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर जमकर निशाना साधा. एनसीआरबी के जारी आंकड़ों का जिक्र करते हुए राठौड़ बोले कि राजस्थान जैसे शांति प्रिय प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था के चलते ही अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. प्रदेश में असुरक्षित अबला नारी शक्ति प्रदेश सरकार के सुशासन के दावे पर सवालिया निशान लगाती है.
एनसीआरबी के आंकड़ो को लेकर घेरा
पिछले तीन सालों से एनसीआरबी के आंकड़ों में प्रदेश अपराधों में पूरे देश में सरताज बनकर शर्मशार हुआ है. राठौड़ बोले महिलाओं के गृह मंत्रालय के जवाब में बोलते हुए संसदीय कार्य मंत्री ने सदन में कहा था कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है इसीलिए बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं. एनबीआरबी के आंकड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री को गृह मंत्री को नाकामयाब साबित कर रहे हैं. अंतर्विरोध से घिरी प्रदेश सरकार में एक मुख्यमंत्री की जगह पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में 200 मुख्यमंत्री बना रखे हैं. जिनको नियंत्रित रखने के लिए मुख्यमंत्री का मोह गृह विभाग से नहीं छूट रहा. राठौड़ ने दावा किया कि प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पूरे बीकानेर संभाग में 3 सीट भी नहीं जीत पाएगी.
'लंपी' को आपदा घोषित करनी की मांग
इसके अलावा राठौड़ ने कहा कि लंपी स्किन डिजीज से त्रस्त प्रदेश के पशुपालकों को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार को आपदा घोषित करनी चाहिए. सरकार लंपी से पीड़ित और मृत गौवंश का आंकड़ा हजारों में बता रही है जबकि ये आंकड़ा लाखों में है. पशुधन की दृष्टि से राजस्थान देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है लेकिन पशुपालन विभाग के 60 फीसदी पद खाली पड़े हैं, दवा के इंतजाम नाकाफी है, पदस्थापित परिचारक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है. अब जब आग लगी तो सरकार कुआं खोदने में लगी है अब विभाग ने भर्तियां निकाली है.
महंगाई पर कांग्रेस के प्रस्तावित प्रदर्शन पर बोलते हुए राठौड़ ने कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज घोषित किया था जिसमे लिखा था कि प्रदेश में सरकार बनने पर हम महंगाई को लेकर कारगर नीति बनाएंगे वो नीति कहां है? 50 यूनिट तक निशुल्क बिजली देने की बात को ढकोसला बताते हुए राठौड़ ने कहा कि अब सरकार फ्यूल चार्ज और स्थाई शुल्क भी और बढ़ाने जा रही है, जिसके बाद देश में महाराष्ट्र के बाद राजस्थान में सबसे महंगी बिजली हो जायेगी. सरकार के बिजली के मामले में आत्मनिर्भर होने के दावे पर सवाल उठाते हुए राठौड़ बोले अगर आत्मनिर्भर है? तो घंटों घंटों के एलडी कट के नाम पर अघोषित कटौती क्यों? महंगाई के नाम पर दिल्ली कूच करने वाली कांग्रेस बताए आज हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में देश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल मिल रहा है. पंजाब के मुकाबले राजस्थान में पेट्रोल में 18 रुपए और डीजल में 13 रुपए का अंतर है. जिसका सबसे बड़ा कारण है? प्रदेश सरकार की ओर से वैट वसूला जा रहा है.
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना पर उठाए सवाल
राठौड़ ने प्रदेश सरकार की 9 सितम्बर से शुरू होने वाली इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या इस योजना में पात्रता, मजदूरी और होने वाले काम क्या और कैसे होंगे ये जानकारी भी नहीं दे पाए. राठौड़ ने कहा कि सरकार इस योजना का भी क्रियान्वयन ठीक से नहीं कर पाएगी, ये योजना सिर्फ अपने वोटर्स और कार्यकर्ताओं को धन बांटने मात्र का जुगाड कर रहे हैं, जिसमे प्रदेश सरकार कामयाब नहीं हो पाएगी. भाजपा इस मामले को विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाएगी.
हनुमानगढ़ में अफीम का झूठा मुकदमा दर्ज होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ पुलिस की नशे पर की गई सभी कार्रवाइयों की एसओजी से जांच होनी चाहिए. इस दौरान घड़साना में अधिवक्ता की आत्महत्या प्रकरण और रिंगस में अधिवक्ता प्रकरण का जिक्र करते हुए राजस्थान पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए.
राठौड़ ने प्रदेश में हो रहे राजीव गांधी खेल आयोजन को गांधी परिवार को खुश करने के राजीव गांधी के नाम पर करवाया आयोजन बताते हुए कहा कि 4 दिन तक दर्जन भर खेलों के आयोजन के लिए 3150 रुपए मानदेय की व्यवस्था की बात की और वो भी अभी तक नहीं देने का बात राठौड़ ने कही. इसके अलावा ओपीएस, सिंचाई पानी, फसली ऋण, तबादलों सहित कई और मुद्दों पर भी राठौड़ ने प्रदेश सरकार को घेरा.
प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री के दावेदार होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है और इसमें संसदीय बोर्ड ही तय करता है कि किस कार्यकर्ता को क्या पद मिलेगा. प्रेस वार्ता के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष बलबीर बिश्नोई, पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया, लियाकत अली, अमित सहु, कविंद्र सिंह, प्रदीप ऐरी, ओम सोनी, शराफत अली नानू, श्रीकृष्ण वर्मा, अशोक खिच्ची, छात्रसंघ अध्यक्ष जयपाल सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
हनुमानगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- 13 एसीएफ-रेंजर के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण 1 सितम्बर को, अभ्यर्थियों को भेजी जा रही सूचना
ये भी पढ़ें- RPSC JOB 2022: राजस्थान सरकार के इन विभागों में बने अफसर, बस करना होगा ऑनलाइन आवेदन