Trending Photos
Jaipur: राजस्थान के चार हवाई अड्डों के सुरक्षा बंदोबस्त मजबूत करने के लिए सशस्त्र सुरक्षाकर्मी कम पड़ रहे हैं. पुलिस मुख्यालय ने इन हवाई अड्डों की सुरक्षा के लिए मौजूद आर्म्ड बटालियन में 4 अतिरिक्त कम्पनी के गठन की जरूरत बताई है. पुलिस मुख्यालय ने राज्य सरकार से इन कम्पनियों के गठन के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मांगी है. इस सम्बंध में एक प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा गया है.
खबर के मुताबुक, राजस्थान के लोगों को हवाई यात्रा की रियायती सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कम इस्तेमाल के हवाई अड्डों से उड़ानों का संचालन शुरू किया गया है. भारत सरकार और राजस्थान सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के अनुसार कोटा, बीकानेर, किशनगढ़ और जैसलमेर में हवाई अड्डे संचालित हैं. इनकी सुरक्षा आर्म्ड बटालियन आरएसी की ओर से की जा रही है.
गौरलतब, पिछले सालों में स्वीकृत और संचालित इन हवाई अड्डों की सुरक्षा के लिए अलग से कोई पुलिसकर्मी स्वीकृत नहीं किए गए हैं. अब वर्तमान में संसाधनों में से ही इनकी सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी लगाने से अन्य कार्य जिनके लिए पुलिसकर्मी स्वीकृत हैं, वो प्रभावित हो रहे हैं.
वर्तमान में कोटा, बीकानेर, अजमेर, जोधपुर में बटालियन मुख्यालय मौजूद हैं, जहां पूर्व से ही बटालियन मुख्यालय के सब संसाधना उपलब्ध हैं. कोटा, किशनगढ़, बीकानेर, जैसलमेर में हवाई अड्डों की सुरक्षा के लिए विशिष्ट अतिरिक्त कम्पिनयां वर्तमान बटालियन से ही किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: राजस्थानी संस्कृति की बिखरेगी छंटा, पर्यटन विभाग ने की खास तैयारी
हालांकि, कहा यह जा रहा है कि इस बुनियादी ढांचे पर किसी प्रकार का अतिरिक्त खर्च नहीं आएगा. चार बटालियन में से चार नई कम्पनियों के लिए 4-4 उपअधीक्षक, कम्पनी कमांडर, 12 प्लाटून कमांडर, 100 हेडकॉस्टेबल तथा 275 कांस्टेबल, 4 पैरामैडिकल विशेषज्ञ, 16 दैनिक भोगी कर्मचारी चाहिए.
चार नई कम्पनियों के गठन पर एक करोड़ दस लाख रुपए खर्च होंगे. चार हल्के वाहनों पर 9 लाख का प्रतिवाहन के हिसाब से 36 लाख, चार मोटरसाइकिल पर चार तीन लाख 60 हजार रुपए संभावित खर्च बताया गया है.
वहीं, फर्नीचर सैट पर दो लाख 55 हजार, वायरलेस सैट पर तीस हजार कम्प्यूटर टेलीफोन, कम्पनी खर्च 20 लाख 42 हजार रपए का सालाना खर्च आएगा. फर्नीचर, उपकरण टेलीफोन और वाहन पर एक करोड़ 9 लाख किए जाएंगे.