एयरपोर्ट पर अजीब सी चाल चल रहा था यात्री, कस्टम विभाग ने उसके अंडरवियर से निकाला डेढ़ किलो सोना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1007243

एयरपोर्ट पर अजीब सी चाल चल रहा था यात्री, कस्टम विभाग ने उसके अंडरवियर से निकाला डेढ़ किलो सोना

यात्री अपनी जींस की पैंट और अंडरवियर में सोना छुपा कर ला रहा था.

एयर अरबिया की फ्लाइट से यात्री जयपुर पहुंचा था.

Jaipur: राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर तस्करी का डेढ़ किलो सोना पकड़ में आया है. जयपुर कस्टम एयर इंटेलिजेंस विंग की कार्रवाई में शाहजहां से आए एक यात्री से यह सोना बरामद हुआ है. 

fallback

यात्री अपनी जींस की पैंट और अंडरवियर में सोना छुपा कर ला रहा था. यात्री की चाल संदिग्ध लगने पर कस्टम विभाग ने जांच की और जांच में लिक्विड शेप में यह सोना पाया गया. 99.50  प्रतिशत शुद्धता का सोना आरोपी के पास से  मिला है. 

यह भी पढ़ेंः यह खबर आपके लिए है, आज से बदल गए अहम बैंकिंग नियम

आरोपी से कस्टम विभाग के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. इसके बाद सोना मंगवाने वालों पर छापेमारी की जाएगी और पकड़े गए सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 73 लाख रुपये है. जानकारी के अनुसार, एयर अरबिया की फ्लाइट से यात्री जयपुर (Jaipur News) पहुंचा था. 

Trending news