शुक्रवार की सुबह युवा नेता सुशील दिवराला के नेतृत्व में लोगों ने रात्रि गश्त लगाने और चोरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अजीतगढ़ थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा.
Trending Photos
Sikar: सीकर के अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के (Jaipur News) गांव दिवराला के सीताराम जी के मंदिर के पास स्थित एक परचून की दुकान पर बीती देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया लेकिन दरवाजे का सेंटर लॉक नहीं टूटने के कारण चोरों ने दरवाजे को आग लगा दी लेकिन लोगों के जागने के कारण चोर वहां से भाग गए और लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाया. उसके बाद शुक्रवार की सुबह युवा नेता सुशील दिवराला के नेतृत्व में लोगों ने रात्रि गश्त लगाने और चोरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अजीतगढ़ थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा.
यह भी पढ़ें - Sikar: राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चौथे दिन चिकित्सकों के साथ हुई स्वयंसेवकों की वार्तालाप
जानकारी के अनुसार दिवराला के सीता राम मंदिर के पास मनीष मोदी ने परचून की दुकान कर रखी है, जिस कारण रात को वह दुकान को बंद कर अपने घर चला गया लेकिन देर रात्रि अज्ञात चोरों ने इस दुकान के दरवाजे के लगे अन्य ताले तो तोड़ने की कोशिश किए लेकिन सेंटर लॉक नहीं टूट पाने के कारण चोरों ने दरवाजे को आग के हवाले कर दिया पर लोगों के जागने के कारण चोर वहां से बिना चोरी ही भाग ग गया.
बाद में वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और दरवाजे पर पानी डालकर आग को बुझाया. बाद में आज सुबह दो दर्जन लोग युवा नेता सुशील दिवराला के नेतृत्व में अजीतगढ़ थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़ से मिलकर ज्ञापन सौंपा और कहा कि पूर्व में भी गांव में कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी है और अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा.
गुरुवार को रात भी चोरी की घटना करने का प्रयास किया जिस कारण चोरों को गिरफ्तार किया जाए और रात्रि गश्त लगाई जाए. इस पर थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने आश्वासन दिया की आज से ही रात्रि गश्त शुरू करा दी जाएगी और चोरों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जाएगी.
Reporter: Ashok Shekhawat