Dotasra के बयान पर BJP का पलटवार, रामलाल बोले- डॉ. चंद्रभान जैसी होगी इनकी स्थिति
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1041673

Dotasra के बयान पर BJP का पलटवार, रामलाल बोले- डॉ. चंद्रभान जैसी होगी इनकी स्थिति

रामलाल शर्मा ने कहा कि डोटासरा की स्थिति भी थोड़े दिन बाद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे डॉ. चंद्रभान की तरह से होने वाली है. 

रामलाल शर्मा ने डोटासरा पर कसा व्यंग्य.

Chomu: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) द्वारा दिये गए बयान को लेकर बीजेपी (BJP) ने पलटवार किया है. 

बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) और ग्रह मंत्री अमित शाह ने किसान के बेटे पर भरोसा करके राजस्थान की कमान सौंपी है. 

यह भी पढ़ें- 'प्रशासन गांव के संग अभियान' में नहीं पहुंचने वाले JEN पर लटकी निलंबन की तलवार

 

सतीश पूनिया विद्यार्थी परिषद से भाजपा पार्टी के साथ काम कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तो मुख्यमंत्री के प्रवक्ता के तौर पर काम कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- परिवहन मंत्री Brijendra Ola का किया गया सम्मान, एसोसिएशन अध्यक्ष भी रहे मौजूद

 

रामलाल शर्मा ने व्यंग्य कसते हुए कहा कि थोड़े दिन बाद ही गोविंद सिंह डोटासरा की हालत भी डॉ. चंद्रभान की तरह से होने वाली है. रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में किसान कौम से जुड़े नेता नाथूराम मिर्धा, शीशराम ओला, कुंभाराम जाट, परसराम मदेरणा जैसे नेताओं का क्या हश्र हुआ? यह किसी से छुपा हुआ नहीं है. यह सब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के होते हुए हुआ. 

रामलाल शर्मा ने इस तरह कसे तंज
रामलाल शर्मा ने कहा कि डोटासरा की स्थिति भी थोड़े दिन बाद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे डॉ. चंद्रभान की तरह से होने वाली है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सार्वजनिक मंच पर शिक्षकों के समूह के बीच गोविंद सिंह डोटासरा की सार्वजनिक बेइज्जती हुई. इतनी बड़ी बेइज्जती होने के बाद भी आखिर ना जाने किस मोह के चलते वे चिपके हुए नजर आते हैं, जिस तरह के हालात अब बने हुए हैं. 

इन हालातों में गोविंद सिंह डोटासरा को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. कांग्रेस की सरकार अंतर्कलह से जूझ रही है. कांग्रेस के असंतुष्ट विधायक और नेता लगातार अपनी पार्टी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. रामलाल शर्मा ने डोटासरा को नसीहत दी है कि आप अपनी पार्टी की चिंता करो. आपको भाजपा की चिंता करने की जरूरत नहीं है.

Reporter- PRADEEP SONI 

 

Trending news