कोटपूतली नगर पालिका मण्डल की साधारण सभा की वार्षिक बजट बैठक पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष पुष्पा सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पास किया गया.
Trending Photos
Kotputli: कोटपूतली नगर पालिका मण्डल की साधारण सभा की वार्षिक बजट बैठक पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष पुष्पा सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पास किया गया. जहां सवर्सम्मति से आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 87 करोड़ 20 लाख रूपयों का बजट प्रस्तावित किया गया.
यहां भी पढ़े: पुष्कर में अर्धनग्न हालत में सड़कों पर दौड़ी विदेशी महिला, जानिए पूरा मामला
बैठक में बजट प्रस्ताव पालिकाध्यक्ष पुष्पा सैनी ने रखा. जिस पर सदन के सदस्यों ने सहमति व्यक्त की. बजट में सफाई कार्यो हेतु 4 करोड़ 90 लाख, सडकों और नालियों हेतु 25 करोड़ 80 लाख, सीवरेज लाईन योजना हेतु पालिका के हिस्से के रूप में 21 करोड़ 50 लाख और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था हेतु 13 करोड़ 7 लाख रूपयों की राशि को शामिल किया गया है. बैठक में भविष्य की सम्भावनाओं को देखते हुए कोटपूतली नगरपालिका मंडल के आकार को बढ़ाकर नगर परिषद् में क्रमोन्नत करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. आपको बता दें कि कोटपूतली कस्बे के विकास को लेकर पहले भी मास्टर प्लान का अनुमोदन किया जा चुका है. जिसके तहत 11 ग्राम पंचायतों के करीब 20 राजस्व गांवों को पालिका क्षेत्र में शामिल किया गया है. बैठक के बाद अब नगर परिषद् में क्रमोन्नत के बाबत पारित प्रस्तावों को राज्य सरकार के पास भेजा जायेगा.
यहां भी पढ़े: Nawan: कुचामन में फिल्मी अंदाज में अपहरण, पुलिस ने 2 घंटे में ही किया मामले का खुलासा
सम्भावना है कि राज्य सरकार इसी बजट सत्र में कोटपूतली को नगर परिषद् में क्रमोन्नत कर सकती है. बैठक में कोटपूतली में सीवरेज लाइन योजना स्वीकृत करवाने और ईको लॉजिकल पार्क विकसित करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया. इस दौरान पार्षद शिम्भुदयाल सैनी ने नगर परिषद् में क्रमोन्नत और नाहरसिंह पायला ने सीवरेज लाइन का प्रस्ताव रखा गया है. पार्षद राजेन्द्र मीणा ने विकास कार्यो को लेकर आवाज उठाई साथ रेणु अग्रवाल ने सफाई और लाइट की व्यवस्था पर नाराजगी जताई. पार्षद मनोज गौड़ ने गंदे नालों के पुर्ननिर्माण के साथ दिलीप सिंह राठौड़ पार्क में सुलभ कॉम्पलेक्स बनवाने की मांग की. बैठक में पालिका उपाध्यक्ष अशोक शरण, अधिशाषी अधिकारी फतेह सिंह मीणा, एईएन दीपक मीणा, अनिल जोनवाल, पार्षद प्रमोद सैनी, कपिल चौहान, पूजा देवी, प्रदीप सैनी, विष्णु भाटी, राकेश सैनी, रामकरण सुद, आनन्द सैनी, रामकरण सूद, हनुमान यादव, ताराचंद आर्य और मीनू बंसल समेत पार्षदगण और स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे.
रिपोर्ट- अमित यादव