Burning Feet: तलवे में होती है जलन? भूलकर भी ना करें नजरअंदाज, हो सकते है गंभीर बीमारी के संकेत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1276703

Burning Feet: तलवे में होती है जलन? भूलकर भी ना करें नजरअंदाज, हो सकते है गंभीर बीमारी के संकेत

Home Remedies For Burning Feet: गर्मियों के मौसम में अक्सर तलवे में जलन होने की परेशानी हो जाती है और जलन के कारण चलने-फिरने और खड़े होने में पैरों में दर्द और चुभन भी होने लगती है. थकान और पानी की कमी की वजह से भी तलवे में जलन की समस्या हो जाती है.

तलवे में होती है जलन

Causes Of Burning Feet: स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि शरीर में होने वाली कोई भी क्रिया या फिर किसी भी समस्या को अनदेखा नहीं करना चाहिए. कुछ सामान्य-सी दिखने वाली समस्याएं कई बार किसी बड़ी बीमारी का गंभीर कारण बन जाती है और अगर समय रहते इन पर ध्यान नहीं दिया जाए, तो इसके कारण कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का जोखिम उठाना पड़ सकता है.

fallback

कई बार आपने देखा होगा कि पैरों खासकर तलवे में होने वाली जलन की समस्या को ज्यादातर लोग सामान्य मान कर इसे अनदेखा कर देते हैं लेकिन वास्तव में कुछ स्थितियों में यह गंभीर बीमारी के कारण होने वाली परेशानी भी हो सकती है, जिस पर अगर समय रहते गौर नहीं किया गया तो यह गंभीर रूप ले लेती है.

यह भी पढ़ें - हर रोज अगर स्पर्म कर रहे है बेकार तो पड़ सकता है बहुत भारी, बरतें सावधानियां

पैरों में जलन कि कई वजह हो सकती हैं इसमें सबसे आम कारण तंत्रिकाओं में होने वाली क्षति को माना जाता है. अक्सर मधुमेह रोग के शिकार लोगों में तंत्रिकाओं की समस्या के कारण पैरों में जलन हो जाती है, इसके अलावा कुछ स्थितियों में विटामिन और पोषक तत्वों की कमी के कारण भी पैरों में जलन होती है.

fallback

इसीलिए इस समस्या के वास्तविक कारणों का समय रहते निदान होना बेहद जरूरी हो जाता है, जिससे समय रहते किसी अन्य बीमारी की परेशानी का बचाव किया जा सके. तो आइए आपको बताते हैं कि पैरों में होने वाली जलन के पीछे कौन-सी गंभीर परेशानियां हो सकती हैं.

fallback

डायबिटिक न्यूरोपैथी की समस्या
डायबिटीज की समस्या के शिकार लोगों में पैरों की जलन होना आम बात है. वर्षी से अनियंत्रित हाई ब्लड शुगर धीरे-धीरे आपकी रक्त वाहिकाओं और तंत्रिकाओं को नुकसान पहुंचाता है. उच्च रक्त शर्करा के कारण तंत्रिकाओं से संकेतों का संचालन भी कम होता है. हाई ब्लड शुगर रक्त वाहिकाओं की दीवारों को भी कमजोर कर देता है, जिसके कारण पैरों में जलन और इससे संबंधित अन्य कई तरह की समस्याओं का जोखिम उठाना पड़ता है.

fallback

पोषक तत्वों और विटामिंस की कमी होना
शरीर में पोषक तत्वों की कमी से भी पैरों में जलन की परेशानी होती है. विटामिन B12 विटामिन B6 विटामिन B9 फोलेट की कमी को इस तरह की समस्या का प्रमुख कारण माना जाता है. विटामिन बी की कमी से पैरों में जलन और मांसपेशियों के समन्वय की दिक्कत आ जाती है. समय रहते इस तरह की परेशानियों का पता चलना बेहद जरूरी माना जाता है.

fallback

थायराइड विकारों के कारण होने वाली समस्या
अंडरएक्टिव थायराइड के कारण भी शरीर में हार्मोन का संतुलन प्रभावित होता है, इससे सूजन आ जाती है जो आपकी नसों पर दबाव डालती है. पैरों में जलन के अलावा हाइपोथायरायडिज्म के कारण थकान, वजन बढ़ना और त्वचा में सुस्ती आना भी शामिल होता है. थायराइड का समय रहते निदान और इलाज करना बेहद जरूरी होता है क्योंकि यह शरीर में कई प्रकार की अन्य परेशानियों का भी कारण बन जाता है.

fallback

संक्रमण से होने वाली दिक्कतें
कुछ प्रकार के संक्रमण की वजह से भी पैरों में जलन की समस्या हो सकती है. लाइम डिजीज, एचआईवी और सिफिल्स के कारण भी कुछ लोगों के तलवे में जलन का एहसास होता है. अगर आपको लगता है कि आपको संक्रमण के कारण पैरों में जलन का अनुभव हो रहा है, तो अपने डॉक्टर से जरूर मिले. संक्रमण का अगर समय रहते इलाज नहीं होता है, तो इस कारण आपके शरीर के अन्य अंगों में भी दिक्कत होने का खतरा बढ़ जाता है.

नोट: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है. जी मीडिया इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है. उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें.

सेहत बनाने के लिए ज्यादा दौड़ लगा रहे हैं तो जान लिजिए ये नुकसान भी कर सकता है, देखें वीडियो

हेल्थ की अन्य खबरें

सावधान: इन 5 ड्रिंक्स से हो सकता है 10 तरह का कैंसर, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं सेवन?

40 के बाद अगर पुरुषों को रहना है फिट, तो आजमाएं यह खास डाइट प्लान

Periods Tips: बिना दर्द के पीरियड्स और क्रैम्प्स से पाएं छुटकारा, बस फॉलो करें यह 6 स्टेप्स

मानसून में बालों का चिपचिपापन करना है दूर, तो काम आएंगे यह टिप्स

Trending news