Chomu News: EO जितेंद्र मीणा के तबादले के बाद बीजेपी ने धरना किया समाप्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1820148

Chomu News: EO जितेंद्र मीणा के तबादले के बाद बीजेपी ने धरना किया समाप्त

Chomu News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौमूं में पिछले 13 दिन के बाद भाजपा का धरना समाप्त हुआ. बीजेपी के पार्षद जितेंद्र मीणा को हटाने की मांग कर रहे थे. 

 

Chomu News: EO जितेंद्र मीणा के तबादले के बाद बीजेपी ने धरना किया समाप्त

Chomu News: राजधानी जयपुर में चौमूं शहर के नगर पालिका में चल रहे भाजपा का धरना 13 दिन बाद आकर समाप्त हो गया. दरअसल ,नगर पालिका चौमूं नगर पालिका से सस्पेंड हुए अधिशासी अधिकारी जितेंद्र मीणा को फिर से नगरपालिका चौमूं में नियुक्ति देने के विरोध में भाजपा के पार्षद और कार्यकर्ता पिछले 13 दिन से धरने पर बैठे थे.

भाजपा के पार्षद जितेंद्र मीणा को हटाने की मांग कर रहे थे. गुरुवार को डीएलबी निदेशक ने एक लंबी तबादला सूची निकालकर जितेंद्र मीणा का तबादला नीमराणा कर दिया और शुभम गुप्ता को चौमूं नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी के पद पर नियुक्ति दी है. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election: कांग्रेस का चुनावी मोड,वॉर रूम में तैयारियों को लेकर आज बड़ी बैठकें

जितेंद्र मीणा का तबादला होने के बाद आज भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया. भाजपा पार्षदों ने कहा कि यह सत्य की जीत हुई है. उन्होंने कहा तिरंगा लाइट घोटाले में जितेंद्र मीणा को पहले सस्पेंड कर दिया गया और बाद में बाहल कर दिया गया.

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर डीएलबी ने नगर पालिका चेयरमैन विष्णु सैनी को भी नोटिस दिया था. अब बीजेपी के पार्षद चेयरमैन के खिलाफ होने वाली कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान न्यूज: खाने में मिलावट करने वालों की खैर नहीं, 15 मिनट में ऐसे चलेगा मिलावट का पता

नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत ने कहा कि जितनी अनियमिताएं अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमावत ने की थी उतनी ही निमितताएं अध्यक्ष विष्णु सैनी ने की है. उनके खिलाफ जांच चल रही है. चेयरमैन के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. अब देखने वाली बात होगी क्या डीएलबी चेयरमैन के खिलाफ भी कार्रवाई कर पाती है या नहीं?

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Election: सत्ता लहर के साथ जाने वाली जायल विधानसभा से क्या मंजू मेघवाल बचा पाएगी अपना किला ?

Trending news