Cold Home Remedies: इन 15 रामबाण उपायों से मिनटों में दूर होगी जुकाम-खांसी की परेशानी, तुरंत अपनाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1488113

Cold Home Remedies: इन 15 रामबाण उपायों से मिनटों में दूर होगी जुकाम-खांसी की परेशानी, तुरंत अपनाएं

Cold Home Remedies: सर्दी ही नहीं बल्कि हर बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम की परेशानी सबको होती है. अगर आप ठीक से अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखते तो यह बहुत तकलीफ देता है और परेशान करता है. इसलिए बेहद जरुरी है कि आप अपना खास ख्याल रखें, जिससे आप इस बीमारी का शिकार न हो सकें.

Cold Home Remedies: इन 15 रामबाण उपायों से मिनटों में दूर होगी जुकाम-खांसी की परेशानी, तुरंत अपनाएं

Cold Home Remedies: हर मौसम में खांसी-जुकाम होना बहुत आम-सी बात है. जैसे-जैसे मौसम बदलता है, वैसे ही घर में किसी न किसी को खांसी-जुकाम हो ही जाता है और एक बार अगर यह घर में किसी को हो गया, तो फिर एक बार तो सबको होकर ही रहता है. इसलिए बदलते मौसम के साथ ये बहुत जरुरी है कि हम अपनी सेहत का खास ख्याल रखें. अक्सर खांसी-जुकाम से ऐलर्जी, साइनस इन्फेक्शन, बैक्टीरियल या वायरल इन्फेक्शन हो जाता है और यह ठंड की वजह से भी हो सकता है और यह कई तरह के वायरस की वजह से भी होता है.

अक्सर देखा जाता है कि ठंड के आते ही सर्दी-जुकाम बार-बार होता रहता है और जिसे देखो वह अपनी नाक पोंछता, छींकता और खांसता दिखता है. सर्दी के मौसम में कॉमन फ्लू भी बहुत परेशान करता है. सर्दी-जुकाम को घर पर भी ठीक किया जा सकता है, लेकिन आजकल लोग सर्दी-जुकाम होते ही अस्पतालों की ओर भागने लगते है, जिससे उनको बहुत सारी दवाइयां खानी पड़ती है और यह फिर भी ठीक नहीं होता है, लेकिन कुछ सरल और घरेलू नुस्खों से इस बीमारी से निजात पा सकते है.

क्या होता है जुकाम?
सर्दी और फ्लू दोनों ही बीमारी वायरस की वजह से होती है. जुकाम एक ऐसी बीमारी है, जो श्वसन तंत्र के संक्रमण की वजह से होती है और इसे नजला भी कहा जाता है. जब किसी को जुकाम या नजला होता है तो वह उस व्यक्ति की नाक को प्रभावित करता है. वैज्ञानिकों की मानें तो फ्लू तीन तरह के वायरसों के कारण होता है, लेकिन 200 से भी ज्यादा वायरस ऐसे हैं जिससे सर्दी दो सकती है और लोगों को जुकाम की शिकायत होती है. यह बीमारी सबसे ज्यादा बुजुर्गों और कम उम्र के बच्चों को परेशान करती है, लेकिन वारयस के कारण यह कभी भी किसी को भी हो सकती है.

क्या हैं जुकाम होने के कारण?
यूं तो जुकाम कभी भी किसी को भी हो सकता है, जिसके अलग-अलग कारण मानें गए हैं, लोकिन मुख्य रूप से दो ही वायरस होते है, जिससे किसी को भी सामान्य जुकाम हो सकता है.
- कोरेनावायरस (15-30 प्रतिशत मामलों में)
- राइनोवायरस ( 30-80 प्रतिशत मामलों में)

क्यों होता है जुकाम?
आयुर्वेद के अनुसार शरीर में किसी भी रोग के होने का कारण असंतुलन होता है और जुकाम को आयुर्वेद के मुताबिक प्रतिश्याय कहा जाता है. जुकाम तब होता है जब ऊपरी श्वसन तंत्र में वात और कफ दोष का असंतुलन होता है और बिना इलाज के यह बहुत परेशान करता है.

जुकाम को लेकर आयुर्वेद क्या कहता है?
आयुर्वेद के अनुसार सर्दी जुकाम या वायरल जैसी समस्याओं को मेथी के बीज या मेथी का पानी इस्तेमाल करने से इससे निजात मिल सकती है. मेथी इसलिए फायदेमंद होती है, क्योंकि इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण हाइ जाते है, जो सर्दी जुकाम या वायरल जैसी समस्याओं से निजात दिलाने में मददगार होते है.

ये हैं खांसी-जुकाम के 15 रामबाण घरेलू नुस्खे
- हल्दी वाला दूध
- शहद और ब्रैंडी
- अदरक-तुलसी
- शहद की चाय
- गेहूं की भूसी
- लहसुन
- अजवायन के फूल
- गाजर का जूस
- गर्म पदार्थों का सेवन
- काढ़ा बनाएं और पीएं
- सेब का सिरका
- सौंफ के बीज 
- गुनगुने या नमक वाले पानी से गरारे
- आंवला
- शहद, नींबू और इलायची का मिश्रण

जुकाम होने पर क्या खाना है उचित?
- जीरे का चूर्ण घी और शक्कर एक साथ मिलाकर खाना चाहिए, जिससे नाक बहना कम होगा.
- गुड़, घी और औंठ को खाएं और रात के समय एक चम्मच की मात्रा में गर्म करके इसका सेवन करें.
- आधा चम्मच मूली के बीजों का चूर्ण शहद के साथ चाट लें, आराम मिलेगा.
- उपलों की आग पर पके हुए अमरूद को हल्का भून कर खाने से आराम होगा.
- जायफल को पीसकर एक चुटकी की मात्रा को दूध में मिलाकर पिएं, काफी फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें - Vitamin D: इन खाद्य पदार्थों से विटामिन डी की कमी को करें दूर, मिलेंगे ये फायदे

जुकाम होने पर इस जीवनशैली को अपनाएं
- गलती से भी ए.सी. में नहीं बैठना चाहिए.
- गर्म वातावरण से आकर एकदम ठंडे पानी से नहीं नहाना चाहिए.
- हर रोज प्राणायाम करना चाहिए.
- रोजाना लगभग 10-15 मिनट भस्त्रिका और कपालभांति करना चाहिए.
- खाना खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धोकर ही खाना खाएं.
- धूल भरे वातावरण में मास्क जरूर पहनें.

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है. जी मीडिया इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

हेल्थ की अन्य खबरें

Omega 3 Fatty Acid: इन बीमारियों से बचने के लिए जरूरी होता है ओमेगा 3, आज ही करें डाइट में शामिल

Hair Care Tips: इन घरेलू नुस्खों से महज एक हफ्ते में लंबे होंगे बाल, आज ही अपनाएं

Mental Illness: दिमाग का विचलित होना हो सकता है इस गंभीर बीमारी का संकेत, क्या शॉक थेरेपी से बचेगी जान?

Joint Pain: सर्दियों में परेशान करता है जोड़ों का दर्द तो ये टिप्स देंगे आराम, करें फॉलो

Healthy Kidneys tips in Winters: इन लक्षणों को कर रहे हैं अनदेखा तो किसी भी वक्त हो सकती है किडनी फेल, ऐसे करें बचाव

Neck pain in winter: गर्दन दर्द से परेशान हैं तो फॉलो करें ये आसान टिप्स, जिंदगी भर नहीं होंगे परेशान

Cholesterol Control Tips: ये आसान से उपाय कोलेस्ट्रॉल को कर देंगे कंट्रोल, सुबह से शाम करें फॉलो

Dandruff Home remedies: यूं डैंड्रफ से पाएं छुटकारा, इन आसान टिप्स को करें अप्लाई

Joint pain home remedies: सर्दियों में क्यों बढ़ने लगता है जोड़ों का दर्द, इससे राहत के लिए अपनाएं ये आसान नुस्खे

Erectile Dysfunction: स्ट्रेस की वजह से पुरुषों में घट रहा ये हार्मोन, लोगों में तेजी से बढ़ रही नपुंसकता

Criminal Mind: कहीं आपके पास ही तो नहीं बैठा है कोई सीरियल किलर, ऐसे करें पहचान

Men Beauty Tips: सुंदरता के प्रति उदासीन पुरुष ऐसे रखें खूबसूरती का ध्यान, ना रहें इन तरीकों से अनजान

सर्दियां आते ही क्यों फटती हैं एड़ियां, जान लेगें यह उपाय तो हो जाएंगी मखमल-सी मुलायम

Trending news