Omega 3 Fatty Acid: इन बीमारियों से बचने के लिए जरूरी होता है ओमेगा 3, आज ही करें डाइट में शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1486584

Omega 3 Fatty Acid: इन बीमारियों से बचने के लिए जरूरी होता है ओमेगा 3, आज ही करें डाइट में शामिल

Omega 3 Fatty Acid: आजकल के बदलते खान-पान और बढ़ती उम्र के कारण शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है और हम बीमार होने लगते है, इसलिए यह बहुत जरुरी है कि हम अपनी डाइट का ख्याल अच्छे से रखें और इसके लिए हमें ओमेगा 3 की मात्रा को भी अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए, जिससे हमें कई फायदें होंगे.

Omega 3 Fatty Acid: इन बीमारियों से बचने के लिए जरूरी होता है ओमेगा 3, आज ही करें डाइट में शामिल

Omega 3 Fatty Acid: ओमेगा-3 (Omega 3) एक ऐसा पोषक तत्व है, जिसको हम अक्सर इग्नोर करते है. ओमेगा-3 डाइट का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जिससे कई फायदे होते है. ओमेगा-3 से बॉडी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन इससे समग्र स्वास्थ्य प्रभावित होता है. स्किन की परेशानियों से वजन को नियंत्रित रखने तक ओमेगा- 3 मदद करता है और कैंसर जैसी भयानक बीमारी से भी हमें बचाता है, इसलिए यह बेहद जरुरी होता है कि हम ओमेगा-3 पर ध्यान दें.

ओमेगा-3  बहुत ही जबरदस्त और हेल्दी सप्लीमेंट में आता हैं और यह शरीर और दिमाग के लिए उतना ही जरुरी होता है, जितना हमारे लिए भोजन. इसलिए ओमेगा-3 पर ध्यान रखना चाहिए. ओमेगा-3 फैटी एसिड दिल से संबंधित बीमारियों से दूर रहने में मदद करता है और एक स्वस्थ हार्ट रखता है. इसके साथ ही यह आखों की रोशनी, जॉइंट पेन में भी मददगार होता है और बॉडी बिल्डर्स भी लीन मसल बनाने के लिए इसका उपयोग करते है. 

क्या होता हैं ओमेगा 3 फैटी एसिड?
ओमेगा 3 फैटी एसिड स्किन को मुलायम, नमी से युक्त, और झुर्रियों दूर करने में मदद करता है और हमारी त्वचा को डिहाइड्रेट होने से बचाता है. साथ ही यह हमारे दिल को भी बेहतर बनाता है और जॉइंट पेन में भी मदद करता है, लेकिन कई लोगों की डाइट से ओमेगा 3 फैटी एसिड गायब मिलता है, क्योंकि हमें इसके फायदे और नुकसान नहीं पता होते तो हम ज्यादा ध्यान भी नहीं देते है. ओमेगा 3 फैटी एसिड हमारे शरीर के लिए बहुत उपयोगी पोषक तत्व होता है, जिसका पर्याप्त मात्रा में रहना बहुत जरुरी है, क्योंकि उसी से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है.

यह भी पढ़ें - Vitamin D: इन खाद्य पदार्थों से विटामिन डी की कमी को करें दूर, मिलेंगे ये फायदे

ओमेगा 3 फैटी एसिड से क्या फायदें होते हैं?
ओमेगा 3 फैटी एसिड शरीर के लिए बहुत उपयोगी होता है और हमें कई तरह की बीमारियों से दूर रखता है, इसलिए इसका पर्याप्त मात्रा में रहना बहुत जरुरी होता है.
-  गर्भावस्था में बच्चे के मस्तिष्क का निर्माण में मददगार होता है.
- ह्रदय संबंधी रोगों से दूरी रखता है.
- मोटापे में मदद करता है.
- हाई ब्लड प्रेशर को कम करता है.
- आंखों को फायदा देता है.
- अवसाद और चिंता को दूर रखता है.
- ब्रेस्ट कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर को कम करता है.
- बच्चों में अस्थमा की परेशानियों को कम करता है.
- जिगर की वसा कम करने में मदद करता है.
- जोड़ों और हड्डियों के लिए बेहद जरुरी.
- मासिक धर्म के दर्द को कम करने में असरदार.
- नींद और स्किन के लिए बेहरत.
- दिमाग के विकारों को कम करने में लाभदायक.
- मेटाबॉलिक सिंड्रोम को कम करने में असरदार.

ओमेगा 3 फैटी एसिड से क्या नुकसान होते हैं?
- कई बार ओमेगा 3 के पूरक लेने से बीपी लो हो जाता है और लो ब्लड प्रेशर के मरीजों को इसे लेने में बहुत सर्तकता बरतनी चाहिए, जिससे कोई परेशानी ना हो.
- ओमेगा 3 फैटी एसिड लेने से कई बार रक्त स्त्राव का खतरा बढ़ जाता है और रक्त संबंधी विकारों के बढ़ने से खतरा बढ़ जाता है.
- अगर डायबिटीज का मरीज दवा के साथ ओमेगा 3 पूरक लेता है तो यह नुकसान देता है, इसके होने से रक्त शर्करा स्तर बढ़ता है. 
- अधिक मात्रा में ओमेगा 3 के पूरक लेने से आंतों से सम्बंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
- अधिक मात्रा में ओमेगा 3 के पूरक लेने से जी मिचलाना खराब स्वाद, दस्त, डकार और सीने में जलन की परेशानी होती है.

हर रोज कितनी मात्रा में लेना चाहिए ओमेगा 3 फैटी एसिड?

एनआईएच ने महिला, बच्चों और पुरुषों के लिए उम्र के हिसाब से ओमेगा 3 फैटी एसिड की अलग-अलग मात्रा निर्धारित की हैं.
- शिशु के लिए (12 महीने तक)- 0.5 g
- बच्चे के लिए (1 से 3 साल तक)- 0.7 g
- बच्चे के लिए (4 से 8 साल तक)- 0.9 g
- लड़के के लिए (9 से 13 साल तक)- 1.2 g
- लड़कियों के लिए (9 से 13 साल तक)- 1.0 g
- युवक के लिए (14 से 18 साल तक)- 1.6 g
- युवतियों के लिए (14 से 18 साल तक)- 1.1 g
- पुरुषों के लिए (19 से 50 साल तक)- 1.6 g
- महिलाओं के लिए (19 से 50 साल तक)- 1.1 g
- पुरुष के लिए (50 साल से अधिक)-1.6 g
- महिलाओं के लिए (50 साल से अधिक)- 1.1 g
 गर्भवती महिलाओं के लिए- 1.4 g
- स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए- 1.3 g

ओमेगा 3 फैटी एसिड के स्रोत क्या हैं?

ओमेगा 3 फैटी एसिड शाकाहारी और मांसाहारी दोनों खाद्य पदार्थों में पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. 

शाकाहारी स्रोत
मछली, शैवाल, ब्लूबेरी, हरी सब्जियां, राजमा, अलसी के बीज, सोयाबीन, फूलगोभी, अखरोट, सरसों के बीज, मेथी के बीज, काला चना, सहजन की पत्तियां, खोआ, पालक

मांसाहारी स्रोत 
मांसाहार में सैल्मन मछली और गौमांस ओमेगा 3 के मुख्य स्रोत माने जाते हैं,  पकाया हुआ गोमांस और सूखा सैल्मन हमें लेना चाहिए.

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है. जी मीडिया इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

हेल्थ की अन्य खबरें

Hair Care Tips: इन घरेलू नुस्खों से महज एक हफ्ते में लंबे होंगे बाल, आज ही अपनाएं

Mental Illness: दिमाग का विचलित होना हो सकता है इस गंभीर बीमारी का संकेत, क्या शॉक थेरेपी से बचेगी जान?

Joint Pain: सर्दियों में परेशान करता है जोड़ों का दर्द तो ये टिप्स देंगे आराम, करें फॉलो

Healthy Kidneys tips in Winters: इन लक्षणों को कर रहे हैं अनदेखा तो किसी भी वक्त हो सकती है किडनी फेल, ऐसे करें बचाव

Neck pain in winter: गर्दन दर्द से परेशान हैं तो फॉलो करें ये आसान टिप्स, जिंदगी भर नहीं होंगे परेशान

Cholesterol Control Tips: ये आसान से उपाय कोलेस्ट्रॉल को कर देंगे कंट्रोल, सुबह से शाम करें फॉलो

Dandruff Home remedies: यूं डैंड्रफ से पाएं छुटकारा, इन आसान टिप्स को करें अप्लाई

Joint pain home remedies: सर्दियों में क्यों बढ़ने लगता है जोड़ों का दर्द, इससे राहत के लिए अपनाएं ये आसान नुस्खे

Erectile Dysfunction: स्ट्रेस की वजह से पुरुषों में घट रहा ये हार्मोन, लोगों में तेजी से बढ़ रही नपुंसकता

Criminal Mind: कहीं आपके पास ही तो नहीं बैठा है कोई सीरियल किलर, ऐसे करें पहचान

Men Beauty Tips: सुंदरता के प्रति उदासीन पुरुष ऐसे रखें खूबसूरती का ध्यान, ना रहें इन तरीकों से अनजान

सर्दियां आते ही क्यों फटती हैं एड़ियां, जान लेगें यह उपाय तो हो जाएंगी मखमल-सी मुलायम

Trending news