PET, REET mains Result 2023: रीट मेंस और पीईटी के रिजल्ट्स को लेकर RSSB को सौंपा देश का सबसे लंबा ज्ञापन, देखें तस्वीरें..
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1689205

PET, REET mains Result 2023: रीट मेंस और पीईटी के रिजल्ट्स को लेकर RSSB को सौंपा देश का सबसे लंबा ज्ञापन, देखें तस्वीरें..

Rajasthan/ PET/ REET mains Result 2023: राजस्थान के बेरोजगारों ने रीट मेंस और पीईटी के रिजल्ट्स को लेकर हल्ला बोला है. आपको बता दें बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को ये ज्ञापन सौंपा है. ये अब तक का देश का सबसे लंबा ज्ञापन बताया जा रहा है. इसकी लंबाई 1111 फीट है. 

 

PET, REET mains Result 2023: रीट मेंस और पीईटी के रिजल्ट्स को लेकर RSSB को सौंपा देश का सबसे लंबा ज्ञापन, देखें तस्वीरें..

Rajasthan/ PET/ REET mains Result 2023: युवा बेरोजगारों ने सौंपा कर्मचा​री चयन बोर्ड पर देश का सबसे लंबा ज्ञापन जिसकी लम्बाई 1,111 फीट रही.बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन पीटीआई भर्ती,अध्यापक भर्ती का परिणाम जल्द जारी करने को लेकर ज्ञापन सौंपा.

बेरोजगार संघ उपेन यादव ने कहा युवा का उल्टा वायु होता है जब वायु चलती है तो पता नहीं चलता पिछले 7 महीने से पीटीआई भर्ती का परिणाम जारी नही किया गया है उपेन ने कहा हमे परिणाम चाहिए पीटीआई भर्ती का भी अध्यापक भर्ती का भी.

जल्द परिणाम जारी कर जुलाई अगस्त सबकी जाइनिंग होनी चाहिए प्रदेश का हर युवा यही चाहता है.1 लाख भर्तियों का वर्गीकरण जारी नहीं किया गया.1 लाख भर्तियां जिसमें अध्यापक के पद 48हजार पर है पीटीआई के 5546 पद है पहले इन भर्तियों का वर्गीकरण जारी किया जाए.

हालांकि राजस्थान में करीब रीट मेंस का एग्जाम दे चुके 20 लाख कैंडिडेट्स को रिजल्ट का इंतजार है. जानकारों की मानें तो रीट मेंस का रिजल्ट मई या जून के पहले सप्ताह तक आनें की संभावना है. वहीं पीईटी का रिजल्ट न आने से कैंडिडेट्स में गुस्सा है. 

ये भी पढ़ें- PM Modi Rajasthan Visit: नाथद्वार पहुंचे पीएम मोदी, आखिर क्या है यहां से कनेक्शन,आदिवासी वोटर्स पर रहेगी नजर

 

Trending news