युवक के ऊपर से निकले दर्जनों मालगाड़ी के डिब्बे, पर नहीं आई एक भी खरोच
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1093822

युवक के ऊपर से निकले दर्जनों मालगाड़ी के डिब्बे, पर नहीं आई एक भी खरोच

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, यह कहावत सवाई माधोपुर जिले में देर रात घटी घटना में पूरी तरह से सटीक साबित हो रही है. युवक के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई और युवक को खरोच भी नहीं आई

वीडियो में एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक के बीचो बीच बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ है

Gangapur City: जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, यह कहावत सवाई माधोपुर जिले में देर रात घटी घटना में पूरी तरह से सटीक साबित हो रही है. युवक के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई और युवक को खरोच भी नहीं आई. बुधवार को गंगापुर सिटी में करौली और हिंडौन फाटक के बीच दिल्ली मुंबई मेन लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक के घायल होने की खबर मिली थी, जिसे घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने गंगापुर सिटी के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया था. आज उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें: छोटे पर्दे की चहेती बहू है कोटा की ये बेटी, कभी खत्म करना चाहती थी अपनी जिंदगी

वीडियो में एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक के बीचो बीच बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ है और उसके ऊपर से पूरी मालगाड़ी गुजरती हुई दिख रही है. रेल पटरी पर पड़े हुए व्यक्ति का नाम डालचंद महावर उम्र 27 साल है, जो गंगापुर सिटी नसिया कॉलोनी में रहता है और आदतन शराबी है. कल शराब के नशे में युवक रेलवे पटरी पार कर रहा था. इस दौरान नशे में धुत होने के चलते रेल लाइन की दोनों पटरियों के बीच में गिर गया, जिससे उसके सिर में चोट लग गई और वह नशे में ऐसा मदमस्त था कि दोबारा उठ नहीं पा रहा था. 

इसी दौरान ट्रैक पर एक मालगाड़ी दिल्ली से मुंबई की ओर गुजर रही थी. युवक रेलवे पटरियों के बीचों बीच पड़ा रहा और पूरी मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजरती रही. इस दौरान वहां पर काफी सारे लोग इकट्ठे हो गए और वह युवक को चुपचाप दोनों पटरियों के बीच पड़े रहने की सलाह देते नजर आए. मालगाड़ी गुजर जाने के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को उठाकर खुद की बाइक से गंगापुर सिटी के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वीडियो देखने के बाद ऐसा लगता है कि पुरानी कहावत जाको राखे साइयां मार सके ना कोई पूरी तरह से चरितार्थ साबित हो रही है.

Report: Arvind Singh

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरी तरह से खत्म, जानिए अब कैसा रहेगा मौसम

Trending news