Trending Quiz : राजा के राज्य में नहीं है, माली के बाग में नहीं, फोड़ो तो गुठली नहीं, खाओ तो स्वाद नहीं, बताओ क्या है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1926090

Trending Quiz : राजा के राज्य में नहीं है, माली के बाग में नहीं, फोड़ो तो गुठली नहीं, खाओ तो स्वाद नहीं, बताओ क्या है?

Trending Quiz : जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे.

 

Trending Quiz : राजा के राज्य में नहीं है, माली के बाग में नहीं, फोड़ो तो गुठली नहीं, खाओ तो स्वाद नहीं, बताओ क्या है?

general knowledge Trending Quiz, Current Affairs :  सामान्य ज्ञान, जिसे GK या सामान्य ज्ञान के रूप में भी जाना जाता है, एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग अलग अलग विषयों के बारे में सामान्य जानकारी रखने करने के लिए किया जाता है. सामान्य ज्ञान में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं और अन्य विषय शामिल हो सकते हैं. जनरल नॉलेज बढ़ाने के कई तरीके हैं. एक तरीका है कि आप नियमित रूप से समाचार पढ़ें और समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को देखें. आप किताबें, लेख और ब्लॉग भी पढ़ सकते हैं. सामान्य ज्ञान बढ़ाने का एक और तरीका है कि आप क्विज़ खेलें और पहेलियां हल करें. आज हम आपको जनरल नॉलेज के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 - किस जानवर के दूध से बना पनीर सबसे महंगा होता है?
जवाब 1 - गधी के दूध से बना पनीर सबसे महंगा होता है.

सवाल 2 - गरबा भारत के किस राज्य का सबसे प्रसिद्ध लोकनृत्य है?
जवाब 2 - दरअसल, गरबा भारत के गुजरात राज्य का सबसे प्रसिद्ध लोकनृत्य है.

सवाल 3 - बताएं पृथ्वी की बहन किस ग्रह को कहा जाता है?
जवाब 3 - दरअसल, पृथ्वी की बहन के नाम से शुक्र ग्रह को जाना जाता है.  

सवाल 4 - ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं?
जवाब 4 - कीवी, एपटरीगिडे परिवार और एपट्रीक्स जेनस का विश्व में पाए जाने वाला सबसे छोटा जीवित और न उड़ने वाला पक्षी है.

यह भी पढ़ें...

वो कौन सा काम है, जो कुवांरी लड़कियों को लिए वर्जित है?

सवाल 5 - भारत के कौन से राष्ट्रपति ने अखबार बेचकर अपने परिवार की आर्थिक मदद की थी?
जवाब 5 - डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ने अखबार बेचकर अपने परिवार की आर्थिक मदद की थी.

सवाल 6 - भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है?
जवाब 6 - डॉलफिन मछली ही भारत की राष्ट्रीय जलीय जीव है.

सवाल 7 - ताजमहल का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था?
जवाब 7 - दरअसल, ताजमहल का निर्माण मुगल बादशाद शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में करवाया था.

सवाल  8- राजा के राज्य में नहीं है, माली के बाग में नहीं, फोड़ो तो गुठली नहीं, खाओ तो स्वाद नहीं, बताओ क्या है?
जवाब  8-  बारिश में पड़ने वाले ओले.

Trending news