GT vs RR Final Live: ओपनर जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद, दे रहे अच्छी शुरूआत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1201231

GT vs RR Final Live: ओपनर जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद, दे रहे अच्छी शुरूआत

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी  करने का फैसला लिया. गुजरात ने अल्जारी जोसेफ की जगह मुकाबले में लॉकी फर्ग्युसन को इलेवन में शामिल किया है. जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल कर रहे ओपनिंग. तीसरे ओवर के बाद स्कोर 21/0 है. 

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी  करने का फैसला लिया.

GT vs RR Final Live: राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी  करने का फैसला लिया. गुजरात ने अल्जारी जोसेफ की जगह मुकाबले में लॉकी फर्ग्युसन को इलेवन में शामिल किया है. जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल कर रहे ओपनिंग. तीसरे ओवर के बाद स्कोर 21/0 है. गुजरात के लिए पहला ओवर मोहम्मद शमी करने आए और कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 2 रन दिए. जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल इस ओवर में कोई बड़ा शॉट नहीं खेल पाए. ओवर की आखिरी गेंद पर तो जायसवाल क्लीन बोल्ड होते होते बचे.

दूसरे ओवर में भी राजस्थान के बल्लेबाज ज्यादा बड़े शॉट नहीं खेल पाए. यश दयाल के इस ओवर में सिर्फ 5 रन बने. जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं. टॉस जीतकर बात करने आए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं. पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर नजर आ रही है, जिसे देखते हुए हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. हमारे पास स्पिनर गेंदबाज काफी बेहतर हैं और हम बोर्ड पर एक बेहतर टोटल खड़ा करने को देख रहे हैं ताकि दूसरी पारी में हमारे गेंदबाज़ अपना काम बखूभी पूरा कर सकें.

हार्दिक पंड्या ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे. इस तरह का समर्थन देखकर काफी अच्छा लग रहा है. हमने पहले क्वालीफाई कर लिया था. जिससे काफी मदद हासिल हुई और हमें आराम करने का मौका मिला है.संतुलन के हिसाब से फाइनल गुजरात का पलड़ा जरूर थोड़ा भारी है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने पिछले दिनों अपने खेल का स्तर ऊंचा करते हुए फैंस को भरोसा दिया है. लेकिन एक बात साफ है जो भी टीम इस बड़े मुकाबले के दबाव को बेहतर ढंग से नियंत्रित करेगी, उसी के चमचमाती आईपीएल ट्रॉफी और लगभग 21 करोड़  रुपये इनामी राशि जीतने के आसार सबसे ज्यादा होंगे. 

मैच में खेल रहीं दोनों ही टीमों की फाइनल XI 

गुजरात:  शुबमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, यश दयाल

राजस्थान: जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, आर. अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैक्कॉय, युजवेंद्र चहल

Trending news