Happy Hanuman Jayanti 2023: जय हनुमान ज्ञान गुन सागर... हनुमान जयंती पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1641251

Happy Hanuman Jayanti 2023: जय हनुमान ज्ञान गुन सागर... हनुमान जयंती पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes: आज हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है. बजरंगबली (Bajrangbali) के जन्मोत्सव में लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं. शुभ मुहूर्त में पूजा-जर्चना कर रहे हे हैं. ऐसे में आप भी अपने परिचितों को ये शुभकामना संदेश (Hanuman Jayanti Best Wishes) भेज सकते हैं...

 

Happy Hanuman Jayanti 2023: जय हनुमान ज्ञान गुन सागर... हनुमान जयंती पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes in Hindi: हिंन्दु धर्म में हनुमान जयंती पर्व का विशेष महत्व है. हस साल चैत्र मास (chaitra Mas) के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि (Purnima Tithi) के दिन हनुमान जयंती पर्व देशभर में हर्ष और उत्साह के साथ मनाया जाता है. शास्त्रों में कहा गया है कि हनुमानजी (HanumanJi) की कलयुग (Kalyug) के देवता के रूप में पूजा की जाती है. हिन्दू पंचांग के मुताबिक चैत्र में राम भक्त बजरंगबली का जन्मदिन बुधवार यानी कि 6 अप्रैल 2023 (6 April 2023), को मनाया जा रहा है. 

धार्मिक मान्यताओं (Religious Beliefs) के मुताबिक हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दिन बजरंगबली  (bajrangbali) की उपासना (Fast) करने से साधक को सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है. और जिंदगी में सुख-शांति आती है. हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के शुभ अवसर (Auspicious Occasion) पर हनुमानजी (HanumanJi) की पूजा करने से ग्रह दोष (Planet Defect) और गृह शांति (Planet Peace) का भी आशीष मिलता है. ऐसे में बजरंगबली जी के जन्मोत्सव के दिन अपने जाननेवालों, प्रियजनों और रिश्तेदारों को विशेष शुभकामना संदेश (special greeting message) भेजकर दिन शुरू करें.

हनुमान जयंती के शुभकामना संदेश (Hanuman Janmotsav 2023 Wishes)

लाल देह लाली लसे,
अरु धरि लाल लंगूर,
वज्र देह दानव दलन,
जय जय जय कपि सूर.
 
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं...

करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं.

आपको हनुमान जयंती की शुभकामनाएं...

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहूं लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा,
अंजनिपुत्र पवन सुत नाम.
Happy Hanuman Jayanti 2023

पहन लाल लंगोटा,
हाथ मैं है सोटा,
दुश्मन का करते है नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश.

आपको सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं...

जिनके मन में है श्रीराम,
जिनके तन में हैं श्री राम।
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।
जय श्रीराम… जय हनुमान
आपको हनुमान जयंती की बहुत बधाई, आपका दिन शुभ हो...

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन.
हनुमान जन्मोत्सव की बधाई...

ये भी पढ़ें...

Hanuman Jayanti 2023 Puja Vidhi: हनुमान जयंती पर ये है बजरंगबली की विशेष पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त

Bhediya OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है "भेड़िया", जानें मूवी को लेकर Jio की क्यों हो रही चर्चा

Trending news