India Vs Pak World Cup 2023: मामूली सी है भारत-पाकिस्तान मैच के स्टेडियम टिकट की कीमत, जानिए कैसे करें बुक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1902511

India Vs Pak World Cup 2023: मामूली सी है भारत-पाकिस्तान मैच के स्टेडियम टिकट की कीमत, जानिए कैसे करें बुक

India Vs Pak World Cup 2023:  जानिए, भारत-पाकिस्तान मैच के स्टेडियम टिकट की कीमत कितनी है और टिकट को कैसे बुक करवाया जा सकता है. साथ ही अन्य डिटेल्स

India Vs Pak World Cup 2023: मामूली सी है भारत-पाकिस्तान मैच के स्टेडियम टिकट की कीमत, जानिए कैसे करें बुक

Online Ticket World Cup 2023 :  वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा लोगों को इंतजार भारत और पाकिस्तान के मैच का रहता है.  अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IND बनाम PAK का बड़ा मुकाबला 14 अक्टूबर को  होने जा रहा है.

भारत-पाकिस्तान मैच वर्ल्ड कप 2023

क्रिकेट के दिग्गजों के बीच पिछले दो मैच बारिश के कारण एशिया कप 2023 के दौरान  धुल गए. इस मैच को ज्यादातर लोग स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते हैं क्योंकि स्टेडियम में मैच देखने का उत्साह कुछ और ही होता है. आपको बताते हैं कि इस मैच का टिकट आप कहां से खरीद सकते हैं.

इंडिया पाकिस्तान मैच के एक टिकट की कीमत बुक माय शो पर  2000 रुपये शो हो रही है.हालांकि इस टिकट को फिलहाल बुक नहीं किया जा सकता है क्योंकि इस मैच के टिकट की अधिक डिमांड  है. इस वजह से वेबसाइट ने बुकिंग को होल्ड किया हुआ है. आपको बताते हैं टिकट बुकिंग खुलते ही आप टिकट कैसे करवा सकते हैं.

भारत-पाकिस्तान मैच ऑनलाइन टिकट बुक

सबसे पहले BookMyShow की मोबाइल एप Play Store या App Store से ऐप डाउनलोड करें. 

आप  BookMyShow  की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.

इसके बाद आईसीसी विश्व कप 2023 मेनू पर पर टैप कर उसे ओपन करें.

जिसका टिकट आप लेना चाहते हैं उस मैच को सलेक्ट करें

सीट पर क्लिक कर सीट काउंट (सीटों की संख्या) को चुने, हालांकि एक बार में केवल 2 सीट बुक हो पाएंगी.

टिकट की कीमतों की डिटेल आपको शो हो जाएगी.

इसके अलावा अगर आप टिकट की हार्ड कॉपी लेना चाहते हैं तो  पिन कोड सेलेक्ट कर एड्रेस पर भी टिकट  मंगवा सकते है.

ये भी पढ़ें

जानिए कौन सा है दुनिया का सबसे महंगा पेड़, ना.. चंदन नहीं है जवाब

जानिए,राजा-महाराजाओं के निजी जिंदगी के कुछ अनसुने राज!निर्वस्त्र...

शरीर में उत्तेजना और पावर बढ़ाती हैं ये दो खाने की चीजें, शामिल कई गुण

Trending news