Internet Shutdown in rajasthan : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से दूसरे दिन लेवल-2 में नेटबन्दी के बीच सामाजिक अध्ययन और हिंदी विषय के शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया. पहली पारी में सामाजिक अध्ययन की परीक्षा हुई.
Trending Photos
Internet Shutdown in rajasthan : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से दूसरे दिन लेवल-2 में नेटबन्दी के बीच सामाजिक अध्ययन और हिंदी विषय के शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया. पहली पारी में सामाजिक अध्ययन की परीक्षा हुई. इसमें प्रदेशभर में 91.31 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थिति हुए. दूसरी पारी में हिंदी विषय की परीक्षा हुई. इसमें 95.88 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने भाग्य आजमाया. जयपुर में पहली पारी में 91.89 प्रतिशत और दूसरी पारी में 96.62 प्रतिशत उपस्थिति रही. सामाजिक अध्ययन में राजधानी जयपुर में 187 केंद्रों पर 66 हजार 981 अभ्यर्थियों में से 61 हजार 548 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. इस दौरान 5 हजार 433 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं आए.
हिंदी में 125 केंद्रों पर 42हजार 560 अभ्यर्थियों में से 41 हजार 121 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. इसमें 1439 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. दरअसल सामाजिक अध्ययन में प्रदेशभर में 796 परीक्षा केंद्रों पर 258766 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 2लाख 36 हजार 275 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 22 हजार 491 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे. इसी तरह से हिंदी में 542 केंद्रों पर 1लाख 73 हजार 519 अभ्यर्थियों में से 1लाख 66हजार 370 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे. इस पारी में 7149 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. कल तीसरे दिन भी जयपुर में भी दो पारियों में नेटबन्दी के बीच एग्जाम होगा.
वहीं पहले दिन पहली पारी में प्रथम लेवल की परीक्षा हुई जिसमें 65 हजार 890 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 54 हजार 320 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग्य अजमाया. दूसरी पारी में लेवल द्वितीय (गणित और विज्ञान विषय) की परीक्षा के लिए 67 हजार 24 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 61 हजार 678 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) अमृता चौधरी ने बताया कि कल भी जयपुर में नेटबन्दी के बीच दो पारियों में परीक्षा का आयोजन होगा. जिसमें कुल 1 लाख 5 हजार 630 अभ्यर्थी पंजीकृत है. पहली पारी में सामाजिक विज्ञान विषय लेवल-द्वितीय परीक्षा में 176 केंद्रों पर 63 हजार 126 तो वहीं दूसरी पारी में हिन्दी विषय लेवल-द्वितीय की परीक्षा में 125 केंद्रों पर कुल 42 हजार 504 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.
ये भी पढ़ें..
Video Viral : बेटी की शादी में किरोड़ी-गोलमा ने लगाए ठुमके, लोग बोले- ये तो राधा-कृष्ण की जोड़ी है
वसुंधरा राजे ने बदली रणनीति! अब धुर विरोधियों के गढ़ में घुस कर करेंगी शक्ति प्रदर्शन