नन्हीं मनुश्री की बड़ी ख्वाहिश! PM मोदी को सिखाना चाहती हैं कराटे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1096798

नन्हीं मनुश्री की बड़ी ख्वाहिश! PM मोदी को सिखाना चाहती हैं कराटे

 राजधानी जयपुर की 4 साल की मनुश्री सक्सेना (Manushri Saxena) ने इंडिया बुक रिकॉर्ड (India Book of Records) में नाम दर्ज करवाकर राजस्थान की सबसे कम उम्र की ब्लैक बेल्ट (Black belt) और ग्रांड मास्टर (Grand Master) की उपाधि प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है.

मनुश्री सक्सेना

Jaipur: राजधानी जयपुर की 4 साल की मनुश्री सक्सेना (Manushri Saxena) ने इंडिया बुक रिकॉर्ड (India Book of Records) में नाम दर्ज करवाकर राजस्थान की सबसे कम उम्र की ब्लैक बेल्ट (Black belt) और ग्रांड मास्टर (Grand Master) की उपाधि प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है. 4 साल 1 महीने और 9 दिन की उम्र में इतिहास रचने वाली मनुश्री सक्सेना का सपना है की वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनको कराटे सिखाए, जिससे प्रधानमंत्री अपने दुश्मनों को डटकर सामना कर सके.

मनुश्री सक्सेना जब 2 साल तक थी तो बड़ी बड़ तनुश्री सक्सेना को देखकर घर पर कराटे सिखना शुरू किया. माता-पिता ने मनुश्री का ये टैलेंट देखकर उसको पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब में दाखिला दिया और महज दो साल में ही कराटे की 9 कलाओं को सिखते हुए मनुश्री ने 4 साल की उम्र में ब्लेक बेल्ट व ग्रांड मास्टर की उपाधि हासिल की. मनुश्री की इस उपाधि के चलते आज पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब में मनुश्री का सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष संजय सिंह शेखावत ने बताया कि 'कराटे आत्मरक्षा के लिए काफी फायदेमंद है और विशेष तौर पर जब वर्तमान में बच्चियों के साथ कई घटनाएं देखने को मिल रही है, ऐसे में मनुश्री एक मिसाल बनकर सामने आई है, जिसने महज 4 साल की उम्र में ही ना सिर्फ ब्लेक बेट हासिल किया साथ ही ग्रांड मास्टर की उपाधि भी प्राप्त की.'

मनुश्री सक्सेना के कोच महेश कायथ ने बताया कि '2 साल की उम्र में मनु मेरे पास प्रैक्टिस के लिए आई थी और सिखने की बहुत उत्सुकता के चलते उसने बहुत जल्द ही ये मुकाम हासिल किया,,साथ ही राजस्थान की सबसे कम उम्र में ब्लेक बेट और ग्रांड मास्टर की उपाधि प्राप्त करने का गौरव भी हासिल किया है.'

यह भी पढ़ें-राजस्थान की वो Women Power जिन्हें दुनिया करती है salute, जानिए प्रदेश की सबसे प्रभावशाली महिलाओं के बारे में

मनुश्री सक्सेना की मां पूजा सक्सेना ने बताया कि "बड़ी बहन तनुश्री को देखते-देखते 2 साल की उम्र में ही मनुश्री ने भी खेलना शुरू कर दिया. अपने पापा के साथ वो प्रैक्टिस करती थी और फिर उसको सिखने के लिए पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब में भेजना शुरू किया. ये बहुत जल्दी सिखती है.'

नन्हीं मनुश्री के सपने भी बड़े हैं. मनुश्री आगे भी प्रैक्टिस करने को ही अपना लक्ष्य बना रखा है, साथ ही मनु का सपना है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनको कराटे सिखाए, मनुश्री का कहना है कि "वो आगे और प्रैक्टिस करेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कराटे सिखाएगी, जिससे वो अपने दुश्मनों का सामना कर सकें.'

मनुश्री की बड़ी बहन तनुश्री का कहना है कि 'मनु बचपन से ही मुझे कराटे खेलते हुए देखती थी और मेरे साथ सिखने भी आने लगी. वो लगातार 9 घंटे तक प्रैक्टिस करती है और कराटे की सभी 9 कलाओं को सिखकर उसने ब्लैक बेट हासिल किया है.

Trending news