जयपुरः कोटपूतली में बालाजी गोशाला का वार्षिक उत्सव, हजारों की संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1519890

जयपुरः कोटपूतली में बालाजी गोशाला का वार्षिक उत्सव, हजारों की संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद

जयपुरः कोटपूतली के नागड़ीवास में बालाजी गोशाला का प्रथम वार्षिकोत्सव पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, पूर्व विधायक रामस्वरूप कसाना, आगामी विधायक मुकेश गोयल व रामनिवास यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की.

 

जयपुरः कोटपूतली में बालाजी गोशाला का वार्षिक उत्सव, हजारों की संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद

जयपुरः कोटपूतली के नागड़ीवास में बालाजी गोशाला का प्रथम वार्षिकोत्सव  कार्यक्रम काफी खास रहा. सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि '' गहलोत सरकार के ठेकेदार ऐसी सड़क का निर्माण करते हैं कि सड़कें 4 दिन में ही गायब हो रही हैं. वहीं राजस्थान बलात्कार व दुष्कर्म में नंबर वन हो गया है, प्रतियोगी परीक्षाओं के लीक हो रहे पेपर युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर रहे हैं. 

इसके साथ ही राठौड़ ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए भी राजस्थान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि '' गहलोत सरकार जल जीवन मिशन योजना में महज साढ़े चार हजार करोड़ रुपए ही खर्च कर पाई है,

जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर घर जल पहुंचाने का सपना भी राजस्थान में पूरा नहीं हो पाया है. गोशाला प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह में कोटपूतली व बानसूर की विभिन्न ग्राम पंचायतों से हजारों लोग पहुंचे. इस अवसर पर यहां भगवान देवनारायण का पोस बड़ा भंडारा भी आयोजित किया गया.

Reporter- Amit Yadav

ये भी पढ़ें- जबरन मुंह दबाकर 22 वर्षीय विवाहिता से किया दुष्कर्म, आवाज सुनकर पति पहुंचा मौके पर तो जान बचाकर भागा रेपिस्ट

 

Trending news