जयपुर: विधायक रामलाल शर्मा ने पुलिस थाने में एकू मामला दर्ज करवाया है. जिसकी जांच में पुलिस की टीम जुट गई है. जानिए ये पूरा मामला क्या है.
Trending Photos
चौमूं, जयपुर: राजधानी जयपुर के चौमूं पुलिस थाने में बुधवार को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का एक मामला सामने आया है. जहां पर वर्तमान विधायक रामलाल शर्मा ने पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई और शिकायत में बताया कि अरुण शर्मा खोज के नाम से एक फेसबुक आईडी बनाई गई है.
जिसमें बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालकर समाज में वैमनस्यता फैलाने पर कुछ उद्देश्य से कुछ लोग पोस्ट डालकर दुष्प्रचार कर रहे हैं. यह भ्रामक प्रचार अरुण शर्मा खोज नामक आईडी से किया जा रहा है. इस प्रकार समाज में वैमनस्यता फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ या किसी द्वारा बनाई गई फेक आईडी द्वारा यह भ्रामक प्रचार किया जा रहा है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.
चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करने का मामला सामने आया हैं. पुलिस ने शिकायत दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. जो भी दोषी व्यक्ति होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. और अब फेसबुक, व्हाट्सएप सहित सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करने वालों के खिलाफ पुलिस के साथ आचार संहिता के दौरान निर्वाचन विभाग की भी पैनी नजर बनी हुई है.
हालांकि पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि जिस अरुण शर्मा खोज के नाम से जो आईडी बनी है और जिस आईडी से गलत टिप्पणी की जा रही है वह आईडी असली है या फिर नकली. हालांकि पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. वहीं चुनावों के दौरान इस प्रकार से सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि इस तरह का प्रकरण आया है जिस पर चार्ज की जा रही है कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें
राजस्थान न्यूज: बच्चों पर दादा जी जमकर चिल्लाए, पिता को पता चला तो हुई मारपीट
राजस्थान चुनाव: कांग्रेस से टिकट की मांग को लेकर इस समाज ने ठोकी ताल,दी ये चेतावनी
बांसवाड़ा न्यूज: संभागीय आयुक्त ने की कन्याओं की पूजा, खुद परोसा भोजन