Jaipur News: केंद्रीय रेलवे चिकित्सालय जयपुर में आज से आयुर्वेदिक ओपीडी सुविधा की शुरुआत हुई है. उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक विजय शर्मा ने फीता काटकर इसकी शुरुआत की.
Trending Photos
Jaipur News: केंद्रीय रेलवे चिकित्सालय जयपुर में आज से आयुर्वेदिक ओपीडी सुविधा की शुरुआत हुई है. उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक विजय शर्मा ने फीता काटकर इसकी शुरुआत की. पूरे भारतीय रेलवे में जयपुर स्थित केन्द्रीय रेलवे चिकित्सालय पहला ऐसा अस्पताल बन गया है, जहां समग्र स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी.
अब यहां मरीजों को उपचार के लिए एलोपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वेदिक सभी पद्धतियों से उपचार कराने के लिए सुविधा मिल सकेगी. केन्द्रीय रेलवे चिकित्सालय और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के बीच हाल ही में एमओयू किया गया है. इस एमओयू के जरिए अब रेलवे के मरीजों को नि:शुल्क आयुर्वेदिक दवाएं मिल सकेंगी.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: सिर्फ ₹1 में जाएं दिल्ली से जयपुर, देहरादून और आगरा, 15 अगस्त पर NueGo का बड़ा ऑफर
जयपुर स्थित केन्द्रीय रेलवे चिकित्सालय उत्तर-पश्चिम रेलवे का सबसे बड़ा चिकित्सालय है, जहां 150 बैड की सुविधा उपलब्ध है. यहां रोजाना 1200 रोगियों की ओपडी दर्ज की जाती है, साथ ही औसतन 150 मरीज रोज भर्ती होते हैं. ओपीडी शुभारंभ के अवसर पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की कुलपति प्रो. मीता कोटेचा, रेलवे के अपर महाप्रबंधक गौतम अरोड़ा, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. मानसिंह, जयपुर DRM विकास पुरवार और अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. पीसी मीना मौजूद रहे.