आप के प्रदेश कार्यालय पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के नेता योगेंद्र गुप्ता ने बताया कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी तादात में कार्यकर्ता दोपहर 12 अपने प्रदेश कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे.
Trending Photos
Jaipur: आम आदमी पार्टी अडानी प्रकरण को ले कर रविवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर प्रदर्शन व घेराव करेगी. आप का आरोप है कि मोदी ने जिस तरह से अपने मित्र अडाणी को फायदा पहुंचाया है यह एक बहुत बड़ा घोटाला है. जहां छोटी-छोटी बातों पर विपक्षी नेताओं पर सीबीआई ,इनकम टैक्स , ईडी की रेड करवाते हैं वहीं इस घोटाले पर मोदी सरकार बिल्कुल चुप है. मोदी सरकार का अदानी घोटाले पर नहीं बोलना उनकी इस घोटाले में हिस्सेदारी दिखाता है.
आप के प्रदेश कार्यालय पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के नेता योगेंद्र गुप्ता ने बताया कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी तादात में कार्यकर्ता दोपहर 12 अपने प्रदेश कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे और प्रदर्शन करते हुए घेराव करेंगे और जनता के टैक्स के पैसे को अपने मित्रों को लुटाने वाले मोदी से पूछना चाहेंगे कि अपने मित्र अडानी के लिए आपने सरकारी संस्थाओं से पैसा दिलवा कर आम जनता के साथ जो धोखा किया है उस पर अपनी चुप्पी तोड़े.
आम आदमी ने जेपीसी गठन की मांग उठाई, लेकिन सुना नहीं जा रहा है. संसद में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है, इसलिए हम इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन के जरिए लोगों को इसकी जानकारी दी जाएगी. अरविंद केजरीवाल पिछले 10 साल से यह बात कह रहे हैं लेकिन आज आमजन को यह बात समझ में आने लग गई है कि मोदी अपने मित्रों पर क्यों मेहरबान है.
राज्य का बजट केजरीवाल सरकार की अधूरी नकल
गुप्ता ने राज्य के बजट को केजरीवाल सरकार की आधी अधूरी नकल करार देते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने बिजली के बिलों में पचास यूनिट की छूट को बढ़ाकर सौ यूनिट की छूट दी है, लेकिन 300 यूनिट तक छूट 2028 तक करने की बात कही है. यह साफ दिखता है कि केजरीवाल सरकार की नकल है, लेकिन पूरी नहीं है. सरकार नकल करती तो पूरी करती तो जनता को राहत मिलती. महिलाओं को बसों में पचास प्रतिशत की किराए में छूट दी है, लेकिन दिल्ली में तो महिलाओं को सौ प्रतिशत की छूट है. कागजों में कुछ कहना है दिल्ली के मॉडल को लागू करना आप से डर कर किया जा रहा है, इसका वास्तविक फायदा नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें..
सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ
गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए
Sanchore: छुट्टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा
हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी