भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने कहा कि प्रदेश में प्राइवेट हॉस्पिटल लोगों के जीवन बचाने का काम कर रहे हैं, लेकिन ऑक्सीजन के अभाव में पुणे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
Trending Photos
Jaipur: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने राज्य सरकार (State Government) के प्राइवेट हॉस्पिटल एंबुलेंस और अस्थमा रोगियों को तत्काल मांग के अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan में दस दिन में डेढ़ गुना से अधिक होगी Oxygen की मांग: Dr. Raghu Sharma
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने कहा कि प्रदेश में प्राइवेट हॉस्पिटल लोगों के जीवन बचाने का काम कर रहे हैं, लेकिन ऑक्सीजन के अभाव में पुणे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- CM Ashok Gehlot की Corona Report आई Positive, Tweet कर दी जानकारी
भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड का एक भी मरीज भर्ती नहीं है, सारे के सारे मरीज निजी चिकित्सालयों में भर्ती है. निजी चिकित्सालयों ने दिन-रात मेहनत करके जीवन बचाने का काम किया है, इससे कोई इनकार नहीं कर सकता. लेकिन राज्य सरकार के फरमान के आधार पर निजी चिकित्सालयो की जो ऑक्सीजन डिमांड थी, उस डिमांड को घटाकर आधी कर दिया गया है.
ऑक्सीजन सप्लाई की वजह से मरीजों की मौत
अब निजी चिकित्सालयों के पास एक ही विकल्प बचता है कि अपने मरीजों कहीं दूसरी जगह शिफ्ट करें या अपने हॉस्पिटल को खाली करें क्योंकि खंडाका हॉस्पिटल के अंदर इस प्रकार की घटना घटित हो चुकी है कि ऑक्सीजन सप्लाई की वजह से मरीजों की मौत हुई है. अब कोई भी निजी चिकित्सालय इस प्रकार का रिस्क लेने को तैयार नहीं होंगे. सरकार इस तरीके के फरमानो को वापिस लेकर डिमांड के आधार पर आवश्यकतानुसार किसी तरीके से मरीजों का जीवन बचाने का काम करें.
अस्थमा पीड़ितों, एम्बुलेंस को तत्काल मिले ऑक्सीजन
विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कई मरीज ऐसे हैं, जो अस्थमा से ग्रसित हैं और लंबे समय से उनको ऑक्सीजन की जरूरत रहती है, सरकार ने अब कहा है कि सिर्फ ऑक्सीजन उत्पादन करने वाली कंपनी हॉस्पिटल को ही ऑक्सीजन की सप्लाई करने का काम करेगी. ऐसे मरीजों के देखभाल की जिम्मेदारी उनकी नहीं है. मैं चाहूंगा कि ऐसे मरीज कई वर्षों से ऑक्सीजन ले रहे हैं, उनको ऑक्सीजन उपलब्ध करवाया जाए, ताकि वह भी अपने जीवन को बचा सके. आज कई एंबुलेंस ऐसी है कि जिनको ऑक्सीजन की कमी है.
एंबुलेंस को भी ऑक्सीजन उपलब्ध करवाया जाए. साथ ही निजी चिकित्सालयों के डिमांड को भी शीघ्र पूरा करने का काम किया जाए. कई निजी चिकित्सालयों से शिकायत मिली है कि हम कोविड मरीजों का इलाज कर रहे हैं परंतु ऑक्सीजन सप्लाई हेतु हमारे अस्पताल का नाम सूची में अंकित नहीं है, जिससे ऑक्सीजन की काफी दिक्कत आ रही है, उनको भी सरकार ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने का काम करें .