जयपुर न्यूज: रिंग रोड़ पर बीच सड़क पर कॉन्स्टेबल को पीटने की वारदात सामने आई है. युवक को किडनैप कर 50 हजार रुपये मांगे गए हैं.
Trending Photos
Bassi: जयपुर के बस्सी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बस्सी में पुलिस कॉन्स्टेबल का रौब दिखाना भारी पड़ गया. कानोता रिंग रोड पर लोगों ने सरेराह कॉन्स्टेबल से जमकर मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया. आरोप है कि उसने एक लड़के का किडनैप कर परिजनों ने 50 हजार रुपए की फिरौती मांगी थी. रुपए देने के बहाने पहुंचे परिजनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची कानोता थाना पुलिस ने कॉन्स्टेबल को छुड़वाकर हॉस्पिटल पहुंचाया. इस दौरान कॉन्स्टेबल से मारपीट का वीडियो भी बनाया गया. दोनों ही पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं करवाया गया है.
इस वायरल वीडियो की जी मीडिया पुष्टि नही करता है. Sho कानोता मुकेश कुमार ने बताया गांधी नगर थाने के कॉन्स्टेबल शैलेन्द्र से मारपीट हुई है. आरोप है कि 28 मार्च की दोपहर कॉन्स्टेबल शैलेंद्र सिंह ने खोनागोरियां स्थित राजेंद्र नगर निवासी अनमोल को घर के बाहर से उठा लिया दो साथियों के साथ मिलकर कॉन्स्टेबल शैलेंद्र उसे कानोता स्थित रिंग रोड पर ले आया. इसके बाद परिजनों को कॉल कर ₹50000 की डिमांड की. अनमोल के परिजनों ने रुपए देने के बहाने उसको पता पूछा रिंग रोड के पास हाईवे पर रकम देने के लिए बुलाया दोनों साथियों के साथ कॉन्स्टेबल अनमोल को लेकर बैठा था.
कार के पास आते ही परिजनों ने साथ आए लोगों की मदद से कॉन्स्टेबल की कार को घेर लिया और कॉन्स्टेबल शैलेंद्र को पकड़कर सरेराह उसके साथ जमकर मारपीट की गुस्साए परिजनों के बाहर से बैठे उठाने की बात के बारे में पूछ कर उसकी धुनाई करते रहे. लोगों ने कॉन्स्टेबल का सिर तक छोड़ दिया चेहरा लहूलुहान हो गया लहुलुहान हालत में देखकर कोस्टेबल के दोनों साथी फरार हो गए. सूचना पर कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची लोगों के समझाइश कर कॉन्स्टेबल को बचाकर वहां से निकाला घायल कॉन्स्टेबल को इलाज के लिए तुरन्त हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
ड्यूटी से चल रहा था गैर हाजिर sho गांधी नगर सुरेन्द्र यादव ने बताया कॉन्स्टेबल शैलेन्द्र की ड्यूटी एक न्यायिक मजिस्ट्रेट की सुरक्षा में लगी हुई थी पिछले 6-7 दिन से कॉन्स्टेबल गैर हाजिर चल रहा था ड्यूटी पर नहीं आने के कारण उसकी गैरहाजिर डाल रखी है गैरहाजिर के दौरान कॉन्स्टेबल कहां था इसकी जांच की जा रही है.
एसएचओ कानोता मुकेश कुमार का कहना है कि कॉन्स्टेबल ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह किसी मामले की जांच के संबंध में आया था मगर जब इस बारे में उससे जानकारी मांगी गई तो वह जानकारी कोई नहीं दे पाया दोनों पक्षों की ओर से किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं करवाया गया है. पुलिस अधिकारियों ने मामले का पता चलने पर कॉन्स्टेबल शैलेंद्र को लाइन हाजिर कर दिया है.
Reporter- Amit Yadev
ये भी पढ़ें- एक ट्वीट जिनसे मचा दी हलचल, क्या राजेंद्र राठौड़ सच में हैं नेता प्रतिपक्ष ? या वसुंधरा राजे के आगे सब फेल
ये भी पढ़ें- Rajasthan: राज्य पक्षी गोडावण के जन्म पर जलवायु मंत्री ने जताई खुशी, ट्वीट कर के कहा ये