Jaipur latest News: राजस्थान के जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसके पीछे डॉग्स का एक ग्रुप भौंकते हुए जा रहा हैं, जो कि परेशान करने वाली हैं.
Trending Photos
Jaipur News: राजस्थान के जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस वायरल वीडियो में एक बघेरा रास्ता पार करते दिख रहा है, जिसको देख कर लोगों ने रूक कर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. लेकिन इस वीडियो में खास बात यह है, कि रास्ता पार करते बघेरे के पीछे डॉग्स का एक ग्रुप भौंकते हुए जा रहा हैं, जो कि परेशान करने वाली हैं.
यह भी पढ़े: टिकट नहीं मिला तो वैश्य समाज उतारेगा स्वयं अपना प्रत्याशी
दरअसल मामला झालाना लेपर्ड रिजर्व का है, जहां की एक वायरल वीडियो में एक बघेरा रास्ता पार करते हुए दिख रहा है, और उसके पीछे ही डॉग्स का एक ग्रुप भौंकते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि डॉग्स का यह ग्रुप बघेरे के पीछे है, सवाल यह उठता है, कि आखिर लेपर्ड रिजर्व के अंदर कुत्तों ने प्रवेश कैसे किया.
यह भी पढ़े: पेड़ से टकराकर ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े, चालक की मौके पर ही मौंत
इस वायरल वीडियो को देखकर वन्यजीव विशेषज्ञों ने चिंता जताई है. वन्यजीव विशेषज्ञों की मानें तो लेपर्ड रिजर्व के अंदर डॉग्स का प्रवेश करना नुकसानदायक है. वनकर्मियों की लापरवाही से लेपर्ड रिजर्व के अंदर डॉग्स प्रवेश कर रहे हैं, जिससे वनकर्मियों की लापरवाही साफ तौर पर झलक रही हैं. इससे वन विभाग के कर्मचारियों की मॉनिटरिंग को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, कि क्या वनकर्मि अपना काम ठिक से नही कर रही.