Jaipur News: ट्रेप हुए आरओ की पोस्टिंग पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, उच्च पद पर किया था तैनात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1494470

Jaipur News: ट्रेप हुए आरओ की पोस्टिंग पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, उच्च पद पर किया था तैनात

राजस्थान हाईकोर्ट ने एसीबी केस में ट्रेप हुए राजस्व अधिकारी को ईओ के पद पर लगाने के मामले में प्रमुख स्वायत्त शासन सचिव और निदेशक स्वायत्त शासन सहित अन्य से जवाब मांगा है। जस्टिस सुदेश बंसल की एकलपीठ ने यह आदेश पिलानी नगर पालिका के पार्षद राजकुमार की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए।

Jaipur News: ट्रेप हुए आरओ की पोस्टिंग पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, उच्च पद पर किया था तैनात
Jaipur: राजस्थान हाईकोर्ट ने एसीबी केस में ट्रेप हुए राजस्व अधिकारी को ईओ के पद पर लगाने के मामले में प्रमुख स्वायत्त शासन सचिव और निदेशक स्वायत्त शासन सहित अन्य से जवाब मांगा है। जस्टिस सुदेश बंसल की एकलपीठ ने यह आदेश पिलानी नगर पालिका के पार्षद राजकुमार की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए।
 
 याचिका में अधिवक्ता हनुमान चौधरी ने अदालत को बताया कि राजस्व अधिकारी भरत कुमार हरितवाल को पूर्व में झुंझुनूं के मंडावा में ईओ लगाया गया था। मार्च 2018 में हरितवाल को एसीबी ने चालीस हजार रुपए के साथ ट्रेप किया था। वहीं अप्रैल 2018 में राज्य सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया। याचिका में कहा गया कि राज्य सरकार ने अक्टूबर, 2010 और जनवरी, 2012 के परिपत्र के आधार पर 12 अगस्त 2021 को बहाल कर दिया। वहीं बहाली आदेश में कहा गया कि उसे फील्ड पोस्टिंग ना दी जाए.
 
याचिका में कहा गया कि गत सात फरवरी को स्वायत्त शासन विभाग ने राजस्व अधिकारी, द्वितीय भरत कुमार को पिलानी नगर पालिका में ईओ के पद पर लगा दिया। याचिका में कहा गया कि भरत कुमार को ट्रेप करने के बाद जेल भेजा गया था और उन्हें बहाल करते समय राज्य सरकार ने ही फील्ड पोस्टिंग नहीं देने की बात कही थी। इसके बावजूद उन्हें न केवल फील्ड पोस्टिंग दी गई, बल्कि राजस्व अधिकारी, द्वितीय के पद पर होने के बावजूद ईओ जैसे उच्च पद पर तैनात कर दिया। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है.   
 
Reporter: Mahesh pareek

खबरें और भी हैं...

Horoscope 18 December: कुंभ राशि रहें सतर्क, ये बात किसी से भी कहने से बचें, जानें आज का राशिफल

CM अशोक गहलोत ने अपना रिटायरमेंट प्लान बताकर चौंकाया, सीखाएंगे पॉलिटिक्स की जादूगरी

गैस सिलेंडर ब्लास्ट पर गुस्से से लाल हुए मंत्री गुढ़ा, बोले- दिल्ली से पुलिस बुलाओ या डॉन को बुलाओ

Trending news