कोटपूतली में ACB की कार्रवाई, पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल शंकर सैनी को रिश्वत लेते दबोचा,15 हज़ार रुपए में हुआ था सौदा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1505078

कोटपूतली में ACB की कार्रवाई, पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल शंकर सैनी को रिश्वत लेते दबोचा,15 हज़ार रुपए में हुआ था सौदा

राजस्थान में ACB एक्शन मोड पर है, आज जयपुर के कोटपूतली में ACB ने कार्रवाई की है. इस दौरान आरोपी को 7 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है.  जानकारी के अनुसार 15 हज़ार रुपए में सौदा हुआ था.  किसी मामले में धारा हटाने को लेकर रिश्वत की मांग की गई थी. ACB के ASP आहद खान के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई है.

 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Jaipur: जयपुर के कोटपूतली शहर में एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए कोटपूतली पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल शंकर सैनी को उसके मकान पर 7 हज़ार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी शंकर सैनी ने परिवादी से मारपीट के मामले में नाम हटाने व धारा कम करने की एवज में रिश्वत मांगी थी. आरोपी शंकर सैनी कोटपूतली पुलिस थाने में हैड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है.

एसीबी के एएसपी आहद खान ने बताया कि परिवादी ने एसीबी में शिकायत की थी कि आरोपी शंकर सैनी मारपीट के मामले में कुछ नाम हटाने व धारा कम करने की एवज में 15 हज़ार रूपए मांगकर परेशान कर रहा है. एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया.

 शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी के एएसपी आहद खान के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. आरोपी हैड कांस्टेबल शंकर ने जैसे ही परिवादी से 7 हज़ार रूपए रिश्वत के लिए तो टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

फिलहाल टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है. जयपुर ग्रामीण ASP आहद खान ने बताया किसी भी परिवादी की कोई भी शिकायत हो उसे ACB उसके सही पूर्ण कार्य करवाएगी शिकायत के लिये जयपुर ACB ने वाट्सअप नम्बर भी जारी कर रखे हैं. किसी भी शिकायत कर्ता का नाम ओपन नही किया जाएगा. प्रदेश में कही भी अगर भृष्टचार की रोकथाम करनी है उसके लिये ACB तैयार रहती है.

Reporter- Amit Yadav

ये भी पढ़ें- Bikaner: बीएसएफ की भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बड़ी कार्रवाई, 2 KG हेरोइन बरामद, इतने लाख रुपए बताई जा रही है कीमत

 

Trending news