Jaipur News : कोटपूतली नगर परिषद के मनोनीत पार्षद तारा पूतली ने आरोप लगाया कि किसी भी कार्य के लिए नगर सभापति ससुर दुर्गा प्रसाद सैनी की अनुमति लेनी पड़ती है यह सदन के लिए बेहद शर्मनाक बात है.
Trending Photos
Jaipur News : कोटपूतली नगर परिषद का आज भारी हंगामेदार बैठक के बीच 290 करोड़ 72 लाख का अनुमानित बजट पारित कर दिया गया. बैठक में पंचायत समिति परिसर के समीप की भूमि को पार्क बनाने व शहर में सीवरेज सड़क व नाला निर्माण सहित अन्य कार्यों के प्रस्ताव लिए गए.
बैठक में पार्षदों ने सफाई व्यवस्था के अलावा ठेका प्रकरण में धांधली, नगर सभापति ससुर की मनमानी का आरोप लगाया गया जबकी खुद सभापति पुष्पा सैनी कार्यलाय नही रहती है उनके सुसर दुर्गा प्रसाद सैनी हमेशा कार्यालय में रहते है जबकी उनका कोई पद भी नही है. पार्षदों ने विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप लगाए. बैठक मे हंगामे के साथ नगर सभापति पुष्पा सैनी के वार्ड 26 में व्याप्त समस्याओं के चलते पार्षदों ने सभापति को बैठक में घेर लिया. पार्षद ने कहा कि जब सभापति के वार्ड में ही हालत नरकीय है तो फिर बाकी शहर की स्थिति का अंदाजा अच्छे से लगाया जा सकता है. इस पर सभापति पुष्पा सैनी ने कहा कि ''मेरा वार्ड है जैसे चाहूं काम कराऊं. ''
जबकी सभापति के वार्ड के लिये अधिकारियों सहित खुद सभापति को स्थानीय लोग कई बार अवगत करवा चुके है लेकिन स्थिति बहुत ही खराब है. ये स्थिति बराबर पिछले दो साल से बनी हुई है.
वही बैठक में क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र यादव पहुंचे तो वार्ड पार्षदों ने विधायक को भी शहर में व्याप्त समस्याओं के चलते घेर लिया. नगर परिषद विपक्ष के नेता पार्षद प्रमोद सैनी ने विधायक के सामने ही सभापति को अतिक्रमण व शहर में जाम की समस्या पर घेरा तो वहीं पार्षद ममता आर्य ने वार्ड में व्याप्त समस्याओं पर सुनवाई ना होने की बात कही. मनोनीत पार्षद तारा पूतली ने आरोप लगाया कि किसी भी कार्य के लिए नगर सभापति ससुर दुर्गा प्रसाद सैनी की अनुमति लेनी पड़ती है यह सदन के लिए बेहद शर्मनाक बात है. बजट बैठक के दौरान नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा, सभापति पुष्पा सैनी सहित वार्ड पार्षद मौजूद रहे.
Reporter- Amit Yadav
ये भी पढ़ें..
अशोक गहलोत के बजट के बाद सचिन पायलट पहुंचे दिल्ली तो किरोड़ी मीणा बड़ी तैयारी में जुटे
CM गहलोत ने एक तीर से साधे दो निशाने, भाजपा विधायक की मुराद की पूरी, तो जनता को भी मिली राहत