Laboratory Assistant Librarian result: जयपुर में लैब टेक्नीशियन संघ का धरना, पीपीई किट पहनकर बहिष्कार की दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1560253

Laboratory Assistant Librarian result: जयपुर में लैब टेक्नीशियन संघ का धरना, पीपीई किट पहनकर बहिष्कार की दी चेतावनी

Laboratory Assistant Librarian result: जयपुर में सोमवार को लैब टेक्नीशियन संघ ने शहीद स्मारक पर धरना दिया. इस दौरान प्रदेशभर से आए कर्मचारियों ने पीपीई किट पहनकर धरना दिया. इस दौरान कई काम-काज प्रभावित रहें. 

 

Laboratory Assistant Librarian result: जयपुर में लैब टेक्नीशियन संघ का धरना, पीपीई किट पहनकर बहिष्कार की दी चेतावनी

Rajasthan Laboratory Assistant Librarian result: राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी  संघ एक बार फिर आंदोलन की राह पर है. प्रदेशभर के लैब टेक्नीशियन आज जयपुर के शहीद स्मारक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पीपीई किट पहनकर भी प्रदर्शन किया.

प्रदेश प्रवक्ता महेश सैनी ने बताया कि संघ अपनी जायज मांगों को लेकर पिछले कई वर्षों से आंदोलन की राह पर है जिसमें मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना को प्रभावित करे बिना शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किए गए ,  72 घंटे लगातार काम करके मरीजों के हित में काम करके एक अनोखा आंदोलन किया गया.

 कोरोना काल मे अपनी जान की परवाह किये बिना लगातार मरीजो के हितों में लैब टेक्नीशियन ने काम किया. लैब टेक्नीशियन राज्य सरकार की विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सेवा से जुड़ी फ्लैग शिप योजना को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करते हैं. लेकिन सरकार के प्रति अब रोष है कि सरकार ने हर बार संघ के साथ अनदेखी की है. संघ की मुख्य मांग ग्रेड पे 4200 करना ,विशेष वेतन 1000 करना ,मैस  अलाउंस 1250 रुपए ,हार्ड ड्यूटी एलाउंस के साथ गैर वित्तीय मांग पदनाम संशोधन करना है.

 साथ ही लैब टेक्नीशियन के रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा करके पदों को सरकार पूरा करे. प्रदेश प्रवक्ता  महेश  ने बताया कि सरकार ने राजस्थान में चिकित्सा संवर्ग में सभी वर्गों की विसंगति दूर की है लेकिन  लैब टेक्नीशियन संघ की विसंगति आज भी जस की तस है. 

 यदि  सरकार इस बजट में हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके तहत पूरे प्रदेश के  सरकारी अस्पतालों में जांच कार्य प्रभावित होगा जिसमे सरकार की मुख्यमंत्री जांच योजना ,चिरंजीवी योजना , कोरोना सेंपलिंग ,जननी शिशु सुरक्षा योजना आदि योजनाएं बाधित होगी.

ये भी पढ़ें- बीकानेर: इंदिरा गांधी नहर में मिला मां बेटे का आपस में बंधा हुआ शव! 6 दिन बाद SDRF की टीम ने खोजा, छतरगढ़ थाना का है मामला

 

Trending news